- कौमी एकता सप्ताह के अवसर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
जमशेदपुर.
करीम सिटी कॉलेज के साकची में कौमी एकता सप्ताह के तीसरे दिन नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस वर्ष नृत्य (एकल) प्रतियोगिता का विषय बॉलीवुड रेट्रो रखा गया था जिसमें सभी नृत्य प्रतिभागी ने एक से बढ़कर एक नृत्य की प्रस्तुति दी. इस प्रतियोगिता में निर्णायिका के तौर पर रुचि कुमारी एवं अनुप्रिया कुमारी उपस्थित रही. लोक नृत्य पर आधारित समूह नृत्य से प्रतियोगिता की शुरूआत हुई.
समूह नृत्य में झारखंड, राजस्थान, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के लोक नृत्य को प्रस्तुत किया गया. इसमें निर्णायिका के तौर नृत्य शिक्षिका जरीता रॉय उपस्थित रही. नृत्य एकल एवं नृत्य समूह दोनों में भाग लिए प्रतिभागियों ने अपने नृत्य को बड़े ही मनमोहक तरीके से प्रस्तुत किया.
सभी निर्णायकों को कोल्हान विश्वविद्यालय के वित्तीय अधिकारी डॉ बीके सिंह, करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रियाज एवं एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज ने पौधा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस नृत्य प्रतियोगिता में कुल 55 प्रतिभागियों ने भाग लिया.
धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस स्वयं सेवक अध्यक्ष मानव घोष ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन शालिनी श्रीवास्तव एवं शानिया खानम ने किया.