- 20 नवंबर को विश्व बाल दिवस के मौके पर आयोजित होगा मेला
- 20 से 24 नवंबर तक सिदगोड़ा सूर्य मंदिर के चिल्ड्रेन पार्क मे लगेगा मेला
जमशेदपुर.
जमशेदपुर का सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में 20 नवंबर को विश्व बाल दिवस के उपलक्ष में बाल मेला का आयोजन किया जाएगा. 20 से 24 नवंबर तक लगने वाला मेला मंदिर परिसर के चिल्ड्रेन पार्क में लगेगा. इसकी जानकारी भारतीय जनतंत्र मोर्चा पार्टी के महानगर अध्यक्ष सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने पार्टी की एक बैठक के दौरान शनिवार को दी.
भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर की बैठक जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बारीडीह विधानसभा कार्यालय में आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय उपस्थित हुए. बैठक में आगामी 20 नवंबर को विश्व बाल दिवस के अवसर पर सिदगोड़ा सूर्य मंदिर स्थित चिल्ड्रेन पार्क में आयोजित होने वाले 5 दिवसीय बाल मेला के सफल आयोजन के लिए रुपरेखा बनाई गई. बैठक में उपस्थित भाजमो के पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों ने मेला को भव्य रूप प्रदान करने के लिए अपने अपने सुझाव साझा किए. तय हुआ की जल्द से जल्द मेला के लिए विभाग बनाकर कार्यक्रम की जिम्मेवारियों को बांट दिया जाएगा. सभी लोग मेला में बढ़चढ़कर भाग लेंगे और मेला के दौरान सक्रीय भुमिका में रहेंगे. सुबोध श्रीवास्तव ने बताया की जमशेदपुर के तमाम स्कूलों के बच्चों को मेला में आमंत्रित किया जाएगा. मेला में बच्चों के लिए पंजीयन निशुल्क रहेगा.
बैठक में मुख्य रूप से भाजमो केंद्रीय उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, जिला महामंत्री मनोज सिंह उज्जैन, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर राव, मंत्री विकास गुप्ता, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, अमित शर्मा, मंजु सिंह, प्रकाश कोया, सुधीर सिंह, एसपी सिंह, हरेराम सिंह, वंदना नामता, विजय नारायण सिंह, दुर्गा राव, शंकर कर्मकार, बिनोद यादव, कैलाश झा, बिनोद राय, राघवेंद्र प्रताप सिंह, अनिकेत सावरकर, अभय सिंह, अमर चंद्र झा, काकोली मुखर्जी,रचित जायसवाल,शुभम विश्वकर्मा,गौतम धर,राकेश कुमार,विनय सिन्हा,अनिल सिंह,मुकेश शुक्ला,रंजीत सिंह,ज्योति , डी मणि,रेखा,पूनम,गीता कुंडू,यमुना दास,संजीव कामत, बबलू झा,सुशील खड़का, संतोष श्रीवास्तव,गणेश चंद्रा,सहित अन्य उपस्थित थे.