जमशेदपुर.
राजेंद्र विद्यालय, घुटिया के प्रांगण में 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह के मुख्य अतिथि सीपीएन सिंह (जनरल सेक्रेटरी ऑफ बिहार एसोसिएशन) और राजेंद्र विद्यालय, घुटिया की प्रधानाचार्या खुशबू ठाकुर के द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती को माल्यार्पण कर झंडोत्तोलन किया गया.
राष्ट्रीय गीत एवं मार्च पास्ट का आयोजन किया गया. छात्र , छात्राओं के द्वारा परेड, मार्च पास्ट एवं रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिसमें छोटे एवं बड़े बच्चों ने देशभक्ति नाटक एवं गाने पर धमाकेदार प्रस्तुति दी.
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का सहयोग रहा. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सोनम बाजपेई और शिक्षिका रुबीना खातुन नें धन्यवाद ज्ञापन दिया.