घाटशीला/जमशेदपुर.
नाम्या स्माइल फाउंडेशन एवं रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर के संयुक्त तत्वाधान में मेगा निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर घाटशिला टाउन हॉल में लगाया गया. शिविर का उद्धघाटन नाम्या स्माइल फाउंडेशन संस्थापक कुणाल षाडंगी और रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने संयुक्त रूप से किया.
दवा और चश्मा मिला निःशुल्क
इस स्वास्थ्य जांच शिविर में 749 से अधिक लोगों ने स्वासथ्य जांच करवाई. शिविर की विशेषता रही कि सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों के अलावा विशेष तौर पर फिजियोथेरेपी डॉ मोनाली बनर्जी, दंत चिकित्सक डॉ सौरव बैनर्जी, सामान्य चिकित्सक डॉ एन सी सिंघल, बीपी, शुगर, ईसीजी के लिए आरोग्यम जमशेदपुर,आँखों के रोगों के लिए पूर्णिमा आई हॉस्पिटल, फुल बॉडी चेकअप डॉ जितेन्द्र श्रीवास्तव, नाक कान गला डॉ अजय गुप्ता, हड्डी के लिए डॉ वी आर के सिन्हा, शिशु रोग डॉ टी कुमार, जीवनशैली डॉ नीना गुप्ता, स्त्री एवं प्रस्तुति डॉ राष्णी जे टाटा, हृदय रोग डॉ विजया भारत, पालस्टिक सर्जन डॉ वी एस पी सिन्हा, डॉ आर भारत की टीम रोगियों की जांच के लिए मौजूद थे.
आधुनिक मशीन से हुई जांच
इस जांच शिविर में अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा लोगों की निःशुल्क जांच की गई. शिविर में जरूरतमंदों को दवा और चस्मा भी निःशुल्क मुहैया कराया गया. शिविर में चार लोगों में गंभीर बीमारी पाया गया. इन चारों मरीज का बेहतर ईलाज नाम्या स्माईल फाउंडेशन के द्वारा करवाया जायेगा. जिन मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया, उनकी आंखों का ऑपेरशन निःशुल्क कराया जाएगा. शिविर में 49 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. श्रम कार्ड, पीएम विश्वकर्म योजना का भी जानकारी दी गई.
ये थे मौजूद
इस मौके पर पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, पूर्व प्रत्याशी भाजपा लखन मार्डी, जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, उप प्रमुख घाटशिला गोपाल अग्रवाल, भाजपा नेत्री सुनीता देवदूत सोरेन, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु मिश्रा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष माला दे,ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हीरा सिंह, जिला उपाध्यक्ष विजय पांडे, जिला मंत्री अजय शाह, मुसाबनी मंडल अध्यक्ष तुषार पात्र पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश साव, जिला मंत्री संजय तिवारी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष नौशाद अहमद,ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष साकेत अग्रवाल,मीडिया प्रभारी सुरेश महाली मुखिया पार्वती मुर्मू, भाजपा नेत्री निर्मला शुक्ला, पंसस शीला गोप, जादूगोड़ा युवा मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह, रोटरी क्लब का जमशेदपुर से शरद चंद्रन, ज्ञान तनेजा, नाम्या स्माइल फाउंडेशन से बिक्रम साव,निधि केडिया, निर्मल कुमार, सतप्रीत सिंह, अतुल अमिस्ट, धवल सेठ, पूर्णेन्दु आचार्य, सूर्या राव, अजय राज, दिनेश सोरेन, डोमेन गोप, समेत अन्य लोग मौजूद थे.