- बालक बालिका वर्ग के विजेता को 50- 50 हजार रुपये, उप विजेता को 36-36 हजार रुपए और तीसरे स्थान के खिलाड़ियों को मिलेगा 30-30 हजार रुपए पुरस्कार
जमशेदपुर.
झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में 36वां अंडर 9 (वर्ष) बालक बालिका राष्ट्रीय चेस चैंपियनशिप 23 का आयोजन 2 से 8 नवंबर को सरायकेला के वेव इंटरनेशनल होटल में आयोजन होगा. इसकी जानकारी जिला शतरंज संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जियाडा भवन के सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी और पोस्टर भी लांच किया. इसमें जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेमरंजन, शतरंज संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव अजय कुमार, संरक्षक शंभूनाथ सिंह और नंद कुमार सिंह शामिल थे. इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारी जोरशोर से चल रही है. प्रतियोगिता ऐतिहासिक होगा. यह प्रतियोगिता खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता से निकले हुए खिलाड़ी देश-विदेश में अपना, राज्य और देश का नाम रोशन करेगा. संघ के अध्यक्ष मनोज सिन्हा ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 11 चक्र का खेल स्विस पद्धति से खेला जाएगा. बालक बालिका वर्ग के विजेता को 50- 50 हजार रुपये, उप विजेता को 36-36 हजार रुपए और तीसरे स्थान के खिलाड़ियों को 30-30 हजार रुपए पुरस्कार दिया जाएगा. 11 से 20वें स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को 4-4 हजार रुपए पुरस्कार मिलेगा.