जमशेदपुर.
जमशेदपुर के करनडीह स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज के एमपीईएच में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर मिडटाउन, ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक और सामाजिक कल्याण समिति जमशेदपुर व लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में “मेगा ब्लड डोनेशन कैंप और प्लांटेशन ड्राइव” का आयोजन किया गया.
सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ एके झा और मुख्य अतिथि कोल्हान विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ अजय कुमार चौधरी व पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने संयुक्त रूप से “मेगा ब्लड डोनेशन कैंप और प्लांटेशन ड्राइव” का उदघाटन किया.
इस दौरान प्राचार्य ने डॉक्टर्स डे और चार्टर अकाउंटेंट डे पर सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन साल, मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर किये. प्राचार्य ने मेगा ब्लड डोनेशन कैंप के महत्व को बताते हुए कहा कि रक्तदान करने से आपके शरीर में खून के नए कण बनेंगे, जिससे आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. आपके रक्तदान करने से लाखों व्यक्ति के जीवन बच सकती हैं. मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अजय कुमार चौधरी ने कहा कि रक्तदान एक सामुदायिक सेवा है. उन्होंने कहा कि हम रक्तदान कर कई लोगों की जान बचा सकते हैं. डॉ विमलेश कुमार ने कहा कि 18 से 50 वर्ष के आयु वाले और जिनका वजन 50 किलोग्राम से ज्यादा हो तो ऐसे व्यक्ति रक्तदान कर सकते हैं. रक्तदान करने से बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है. नियमित रक्तदान करने से किसी अन्य प्रकार की बीमारियों का समय से पहले पता चल जाता है.
इस मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में लगभग 167 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और अपना ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर तथा हीमोग्लोबिन चेकअप करवाया. लगभग 112 लोगों ने रक्तदान किया. कॉलेज के प्राध्यापक डॉ विनय गुप्ता, प्रो मोहन साहू, डॉ संतोष कुमार और आरएसबी ग्रुुप के कर्मचारी शिव चंद्र झा, कृष्णा सिंह, संजय सोय और मनोज कुमार तिवारी ने भी रक्तदान कर दूसरों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया. ब्लड डोनेशन कैंप के साथ ही वृक्षा रोपण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ. वृक्षा रोपण कार्यक्रम में 100 से ज्यादा पौधे जिसमें सागवान, गमार व आम अन्य पौधे लगाए गये. इस दौरान किरण दृष्टि पत्रिका का विमोचन भी किया गया. इस दौरान पत्रिका की उपसंपादक निधि राज ने पत्रिका के संदर्भ में कहा कि यह कला और साहित्य से जुड़ी पत्रिका है. मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन राजनीति विभाग के डॉ विनय कुमार गुप्ता और प्रो बिनोद कुमार ने किया. इस कार्यक्रम के समन्वयक डा अजय वर्मा थे.
इस मेगा ब्लड डोनेशन कैंप और प्लांटेशन ड्राइव में घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरके चौधरी, डा विनय कुमार सिंह, रोटरी क्लब के शंकर पाठक, कुसुम ठाकुर, शिवाजी राव, आशीष दास, डॉ ज्योति कुमार सिंह, डॉ एके लाल, डॉ डीके मिश्रा डॉ एकता अग्रवाल, डॉ नरेंद्र झा, डॉ प्रकाश कुमार राय, डॉ विमलेश कुमार, डॉ रामचंद्र सिंह, डॉ राजेश चौहान, डॉ कुमार अभिषेक, सीए विनोद कुमार अग्रवाल, शिशिर कुमार मिश्रा, श्री सरोज कांत झा, श्री विमल जलान, डॉ प्रीति सैनी, ललन चौधरी, सुजीत झा, डॉ संचिता भुई सेन, डॉ पुरुषोत्तम प्रसाद, डॉ मौसमी पाल, डॉ अजेय वर्मा, डॉ विजय प्रकाश, प्रो ऋतु, डॉ. जया कक्षप, डॉ. प्रशांत, प्रोफेसर मोहन साहू,डॉ. रानी, प्रो. प्रमिला किस्कू, डॉ संतोष कुमार, प्रो सलोनी रंजन, सौरव वर्मा, विनय, प्रीति गुप्ता, लुशी रानी मिश्रा, नीतू बाला, संजीव मुर्मू, रेनू पांडे, अनिमेष बख्शी, सुमित्रा सिंकु और एनसीसी के कैडेट के साथ ही बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.