- महिलाओं ने भी रक्तदान कर पेश की मिसाल
जमशेदपुर.
सामाजिक संस्था नितारा फाउंडेशन के द्वारा आठवां रक्तदान शिविर का आयोजन आर्शीवाद भवन छोटा गोविंदपुर में किया गया. शिविर में 110 रक्तदाताओं ने अपना रक्तदान किया जिसमें महिलाओं ने अपने रक्तदाताओं में गिनती करवाई. राजेश कुमार को 70 बार और जितेंद्र मौआर के 50वीं बार रक्तदान करने के उपलक्ष में संस्था द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.
आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोगों न्युवोको विस्टा कॉरपोरेशन लिमिटेड ,जोजो बेड़ा सीमेंट प्लांट के सीएसआर हेड अभिजीत चटर्जी, टिमकन यूनियन के महामंत्री विजय यादव, समाज सेवी आशिश राय,
अरविंद श्रीवास्तव, मनोज सरदार, मुखिया शिवलाल लोहार, लक्ष्मण सिंह मुंडा, जगता सोरेन, और संस्था की ओर से पुष्पा श्रीवास्तव, अमित कुमार, तारकेश्वर महतो, जितेन हो ,रवि कर्ण, कोमल कुमारी, सुष्मिता दास, डॉ दिलीप कुमार, बादल लोहार, ममता लोहार, मंगेशकर सिंह, अरुण राना, रमेश अग्निहोत्री, मानिकचंद पानी, अनिल सिन्हा, मुख्य रूप से उपस्थित है.