- टाइम्सप्रो एक अग्रणी व्यावसायिक शिक्षा संस्थान है
जमशेदपुर.
श्रीनाथ विश्वविद्यालय और टाइम्सप्रो के बीच में शत प्रतिशत प्लेसमेंट के लिए एक एमओयू किया गया. टाइम्सप्रो एक अग्रणी व्यावसायिक शिक्षा संस्थान है जो शीर्ष उद्यमियों के साथ मिलकर कौशल-केंद्रित पाठ्यक्रम प्रस्तुत करता है जो शिक्षा और उद्योग की आवश्यकताओं के बीच के अंतर को पाटता है. टाइम्सप्रो छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान और नौकरी के लिए कौशल के साथ सशक्त बनाता है.
यह श्रीनाथ विश्वविद्यालय की ओर से कैरियर-केंद्रित शिक्षा की दिशा में एक अभूतपूर्व कदम है. एमओयू पर श्रीनाथ विश्वविद्यालय के डीन एडमिनिस्ट्रेशन जे राजेश और टाइम्सप्रो के इंस्टीट्यूशनल अलायंस के प्रमुख प्रवीण महेंद्र ने हस्ताक्षर किए. इस अवसर पर श्रीनाथ विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ संतोष कुमार और टाइम्सप्रो के क्षेत्रीय प्रमुख सुदीप कुमार साहा भी उपस्थित थे. यह एमओयू श्रीनाथ विश्वविद्यालय की अकादमिक उत्कृष्टता और टाइम्सप्रो की उद्योग विशेषज्ञता को एक साथ लायेगा और छात्रों को शत प्लेसमेंट के विशेष कौशल और ज्ञान प्राप्त करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा. टाइम्स प्रो टाइम्स आफ इंडिया की अकादमिक क्षेत्र मे एक पहल है जो छात्र के लिए रोजगार के अवसर सृजित करती है.
डॉ संतोष कुमार ने एमओयू पर बात करते हुए कहा कि “श्रीनाथ विश्वविद्यालय में, हमारी प्रतिबद्धता हमेशा ऐसी शिक्षा प्रदान करने की रही है जो सार्थक हो साथ ही उससे छात्रो का करियर भी बने. टाइम्सप्रो के साथ यह सहयोग हमारे छात्रों को मजबूत बनाने की दिशा में एक कदम है.
टाइम्सप्रो के प्रवीण महेंद्र ने कहा कि, “टाइम्सप्रो शिक्षा जगत और उद्योग के बीच अंतर को पाटने के लिए समर्पित है. श्रीनाथ विश्वविद्यालय के साथ हमारी साझेदारी यहां के छात्रों को करियर बनाने में तथा आगे बढ़ने के लिए आवश्यक कौशल और अवसर प्रदान करेगा.