जमशेदपुर. जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार साइबर सुरक्षा को लेकर रवींद्र भवन सभागार, साक्ची में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. cyber Peace संस्था के तत्वाधान में आयोजित कार्यशाला में 1000 से ज्यादा जमशेदपुर, बोडाम, पटमदा, पोटका के सरकारी व निजी विद्यालयों के शिक्षक शामिल हुए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक श्री आशीष पांडे विशेष रूप से उपस्थित रहे. कार्यशाला में तकनीक के इस युग में साइबर सुरक्षा की चुनौतियों व जटिलताओं पर चर्चा की गयी तथा शिक्षकों को साइबर सिक्योरिटी का प्रशिक्षण दिया गया. प्रवक्ताओं ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को साइबर…
Author: Campus Boom
जमशेदपुर. एक्सएलआरआइ में सीएचआरओ कॉन्क्लेव क्रोनोस 4.0 का समापन हो गया. इस एचआर कॉन्क्लेव में दुनिया भर की कंपनियों में एचआर के क्षेत्र में होने वाली बेस्ट प्रैक्टिस पर सभी वक्ताओं ने चर्चा की. इस बार क्रोनोस का थीम था एचआर फॉर द मॉर्डन लीडर : ब्रिजिंग द गैप बिटविन एचआर एंड नॉन एचआर फंक्शंस. उक्त थीम पर करीब दर्जन भर दिग्गजों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए. इस दौरान मुख्य रूप से यह बात उभर कर सामने आयी कि आने वाले दिनों में किसी भी इंडस्ट्री में एचआर की भूमिका काफी चुनौती पूर्ण होने वाली है. एचआर में एआइ की…
जमशेदपुर. साहित्यकार व महाभारत धारावाहिक के पठकथा लेखक डॉ राही मासूम रजा की जयंती पर हिंदी विभाग, करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर में विभागीय सेमिनार का आयोजन किया गया. अतिथि वक्ता के रूप में वर्कर्स कॉलेज, जमशेदपुर के हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो सुनीता गुड़िया थी. सेमिनार में विषय प्रवेश करते हुए विभाग की प्रो डॉ संध्या सिन्हा ने कहा कि डॉ राही मासूम रजा अपने को गंगा का बेटा कहते थे. डॉ राही मासूम रज़ा एक ऐसे रचनाकार के रूप में प्रतिष्ठित हुए, जिनकी रचनात्मक उम्र संस्कृत से उर्दू तक और महाकाव्य से ग़ज़लों तक की रही है. भारतीय संस्कृति…
जमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (टाकू) का शिष्टमंडल झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री रामदास सोरेन मिलकर शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेसित किया. साथ ही प्रतिनिधि मंडल ने अपनी पुरानी मांगों को मंत्री के समक्ष रखते हुए उसे पूरा कराने की बात कही. प्रतिनिधि मंडल में टाकू के सचिव डॉ दीपंजय श्रीवास्तव, क्षेत्रीय सचिच डॉ बिनय कुमार सिंह, सदस्य डॉ प्रभात कुमार सिंह, प्रो बिनोद कुमार, डॉ मनोज कुमार साव, डॉ अशोक कुमार रवानी मुख्य रूप से उपस्थित रहे. प्रतिनिधि मंडल ने लंबित मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा जिसमें ओपीएस का संकल्प जारी करने, झारखंड राज्य के…
जमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्यालय समेत अन्य विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की नियुक्ति के मामले की समीक्षा कर जल्द से जल्द प्रणाम देने का काम करूंगा. यह बातें हेमंत सोरेन सरकार में 12वे मंत्री के तौर पर शामिल होने और शपथ ग्रहण के बाद शहर पहुंचे मंत्री रामदास सोरेन ने पत्रकारों से विशेष बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा कि कुलपति की नियुक्ति राज्यपाल करते हैं. राजभव से सरकार की और से नाम और प्रस्ताव पूर्व में ही मांग गया था, उस संबंध में क्यों देरी है इसको मंत्री ने सोमवार को विभागीय सचिव के साथ समीक्षा बैठक में देखने की बात…
जमशेदपुर. रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के छठे स्थापना दिवस के अवसर पर “इंडियन नॉलेज सिस्टम और नैक बायनरी सिस्टम”पर चल रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन हो गया. कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर कोल्हान विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी डॉ बिनय कुमार सिंह और सम्मानित अतिथि के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ संजय गोराई उपस्थित थे. अतिथि वक्ता और रिसोर्स पर्सन के तौर पर डाॅ दीपांजय श्रीवास्तव, डॉ विजय प्रकाश एवं डॉ विनय कुमार गुप्ता उपस्थित थे. कार्यशाला का औपचारिक शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर और स्वागत गीत के साथ हुआ. कॉलेज के सचिव गौरव बचन…
जमशेदपुर. छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में प्री प्राइमरी के बच्चों द्वारा एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘मानसून बोनांजा’ का आयोजन हुआ. जिसका उद्घाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुनीता कुमारी एवं प्राचार्य अवधेश सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्री प्राइमरी विभाग के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा वर्षा ऋतु की थीम पर आधारित गीत, नृत्य, सामूहिक कविता पाठ, लघुनाटिका आदि की प्रस्तुति हुई जिसकी मुख्य अतिथि तथा सभी अभिभावकों ने खूब प्रशंसा की. इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य बच्चों को गैर शैक्षणिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा…
सेंट्रल डेस्क, कैंपस बूम. पूर्वी सिंहभूम जिले के जादूगोड़ा स्थित कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर (सीटीसी) स्वासपुर में झारखंड उत्पाद विभाग में सिपाही बहाली की प्रक्रिया चल रही है. सीटीसी को बहाली सेंटर बनाया गया है. 22 अगस्त से यहां राज्य भर से अभ्यर्थी दौड़ में शामिल होने के लिए आ रहा है. हर दिन तकरीबन दो से ढाई हजार अभ्यर्थी इस दौड़ में शामिल हो रहे हैं. दौड़ में शामिल 15 से 20 अभ्यर्थी हर दिन बेहोशी, डिहाइड्रेशन (पानी की कमी) के शिकार और अचेत होकर पहुंच रहे हैं. सबसे आश्चर्य जनक बात ये है कि इसमें 4 से 5 अभ्यर्थी…
जमशेदपुर. एमबीएनएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स के एनएसएस सेल की ओर से आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिमसे मुख्य अतिथि प्रवक्ता के रूप मे पूर्व सैनिक भारतीय सेना के लेंस नाइक हरी प्रसाद सिंह ने आपदा के प्रकार के साथ आपदा से अपने को कैसे बचाये उसके बारे मे कौशल विकास करने का तरीका के साथ और अपना अनुभव प्रस्तुत किये. इस कार्यक्रम मे प्राचार्या पिंकी सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर दीपिका भारती, भबतारण भकत, डॉली सिंह, मिली कुमारी, मधुसूदन महतो और सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिया.
जमशेदपुर. नॉर्थ एरिया पूजा कमेटी (टेल्को 26 नंबर रोड दुर्गा एंव काली पूजा कमेटी) द्वारा इस बार भी दुर्गा पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा. पंडाल निर्माण को लेकर गुरुवार को भूमि पूजन किया गया. कमेटी के महासचिव मनोज सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्ट्रक्चर पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. काल्पनिक मंदिर के ढांचे वाले पंडाल का निर्माण पश्चिम बंगाल के कारीगर करेंगे. षष्ठी के दिन पंडाल का उदघाटन होगा. वहीं सप्तमी से नवमी तक तीनों दिन विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा. पंडाल के भूमि पूजन के दौरान राहुल शर्मा, प्रभात…