जमशेदपुर. शहरवासियों ख़ासकर बच्चों के लिए अच्छी खबर है. ठंडी की छुट्टी को लेकर आप अगर टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क यानी चिड़ियाघर घूमने की प्लानिंग बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. नियमानुसार सोमवार को चिड़ियाघर बंद रहता है. लेकिन इस बार दोनों महत्वपूर्ण छुट्टी 25 दिसंबर और 1 जनवरी को सोमवार पड़ रहा है. इसको ध्यान में रखते हुए जू प्रबंधन ने इन दोनों दिन जू को खुला रखने का फैसला लिया है, ताकि छुट्टी में जू आने वाले लोगों को लौटना न पड़े.
Author: Campus Boom
जमशेदपुर. आदर्श सेवा संस्थान सोनारी परिसर में बाल सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें सोनारी-कदमा तथा बर्मामाइन्स के झुग्गी -बस्तियों में गठित 40 बाल-संगठन के 450 बाल साथी उपस्थित हुए. सम्मेलन का औपचारिक उदघाटन अतिथियों व 40 बाल संगठन के लीडरों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. वर्ष 2023 के बाल सम्मेलन का प्रमुख विषय बाल सुरक्षा था. बाल विवाह पर बलराम बस्ती, सोनारी के बाल संगठन नें एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया. बाल संगठन के एक वर्ष का कार्यों व उपलब्धियों को प्रस्तुत किया गया. साथ ही, बच्चों के मुद्दे पर बेहतरीन कार्य करने वाले 10 बाल…
जमशेदपुर. प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से चल रहे मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 (प्रवीण सिंह मेमोरियल) में रविवार को को-आपरेटिव कालेज मैदान में एसएसपी इलेवन और एडिटर इलेवेन के बीच मैत्री मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते एडिटर इलेवन की टीम 12 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए. टीम की ओर से कौशल ने दो चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन तथा जय प्रकाश ने एक चौके और एक छक्के 13 रन बनाए. इसके अलावा संजय पांडेय और प्रशांत ने 9-9 रन का योगदान दिया. एसएसपी इलेवन की ओर से गेंदबाजी…
जमशेदपुर. टाटा स्टील व टाटा स्टील यूआईएसल (जुस्को) के सहयोग से जमशेदपुर हार्टीकल्चरल सोसाइटी की ओर से शनिवार से चार दिवसीय (23-26 दिसंबर) 33वें पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ. प्रदर्शनी का उद्घाटन टाटा स्टील के वीपी सीएस चाणक्य चौधरी ने किया. मौके पर होर्तिकल्चरल सोसाइटी की अध्यक्ष सुमिता नूपुर व अन्य लोग मौजूद रहे. इस बार भी फोटोग्राफी कांटेस्ट का हो रहा आयोजन, देखे और पढ़े पूरी जानकारी फ्लावर शो में इस बार भी मोबाइल फोटोग्राफी कंटेस्ट का आयोजन किया गया है. वीआर मीडिया एंड प्रोडक्शन द्वारा प्रायोजित और हॉर्टिकल्चर समिति जमशेदपुर के सहयोग सेयह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया…
जमशेदपुर. क्रिसमस समारोह शुक्रवार को एनटीटीएफ में बहुत खुशी और उत्सव के साथ आयोजित किया गया. सभी विद्यार्थियों ने एक सार्थक और मनोरंजक संगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसने क्रिसमस का सार्थक आध्यात्मिक संदेश दिया. क्रिसमस समारोह वास्तव में नृत्य और रंगारंग कार्यक्रम से सरोबार रहा. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में इवेंजलिकल बैपटिस्ट चर्च के पास्टर एवम् हॉटलाइन इंटरनेशनल मिनिस्ट्री के नॉर्थ इंडिया डायरेक्टर रेव शिशिर रिचर्ड जॉन मौजूद रहे. क्रिसमस पर नृत्य नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें ईसा मसीह के जन्म की घटनाओं को दर्शाया गया था, जिसमें गायक मंडली द्वारा गाए गए मधुर कैरोल शामिल थे.…
जमशेदपुर. आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में क्रिसमस सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय परिसर सभागार एवं कक्षाओं को क्रिसमस ट्री ,कार्ड एवं सेंटाक्लाज के चित्रों से सुसज्जित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के चेयरमैन सुखदेव महतो एवं प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर छात्रों के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज किया. विभिन्न कक्षाओं के लिए अलग अलग प्रतियोगिता रखी गई जिसमें कक्षा प्रथम एवं द्वितीय वर्ग के लिए चित्रकला, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम कक्षा के लिए क्रिसमस ट्री षष्ट, सप्तम एवं अष्टम कक्षा के लिए जूते सजाना नवम एवं…
जमशेदपुर. यंग इंडियंस, जमशेदपुर के विशाल अग्रवाला ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर के साथ इंटरैक्टिव सेशन का मॉडरेशन किया. एक घंटे के इस सेशन में विदेश मंत्री जयशंकर ने कई अहम सवालों के जवाब दिए. विशाल अग्रवाला ने उनसे भारत में बसे भारतीय उद्यमियों के लिए व्यापार करने में आसानी और उनके लिए दोहरी नागरिकता प्रदान करने की संभावनाओं के बारे में पूछा तो डॉ जयशंकर ने कहा कि दोहरी नागरिकता देने में सुरक्षा और आर्थिक चुनौतियां हैं. इस बात को लेकर भी चुनौतियां हैं कि किन देशों में रहने वाले भारतीयों को दोहरी नागरिकता दी जाए. विदेश मंत्री…
जमशेदपुर. मानगो स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस सेलिब्रेशन किया गया. प्राइमरी क्लास के बच्चों ने कई सुंदर नृत्य प्रस्तुतियां दीं. बच्चों ने क्रिसमस कैरोल भी प्रस्तुत किए. इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में सोशल मीडिया इनफ्लुएन्सर एन्ड ब्लॉगर आतिफ हबीब (जमशेदपुरवाला) और आज़ादनगर थाना शांति समिति के जेनरल सेक्रेटरी मुख्तार आलम खान थे. इस अवसर पर प्राइमरी क्लास के बच्चों को बैट्री चालित छोटे कार, जीप और बाईक रिबन काट कर क्रिसमस गिफ्ट के रूप में उन्हें दिये गए. इस उपहार को पा कर बच्चे काफी उत्साहित थे. कार्यक्रम का संचालन फैजान और फरहा ने किया. प्रधानाध्यापिका…
जमशेदपुर. गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के साथ विंटर कैंप का शुभारंभ का हुआ जिसमे प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी विभाग के बच्चों ने हिस्सा लिया. साथ ही प्राइमरी विभाग के बच्चों के लिए क्लास पिकनिक का आयोजन भी क्या गया. इसके अंतर्गत विद्यालय प्रांगण को क्रिसमस ट्री से सजाया गया. प्री प्राइमरी के छात्रों ने ईसा मसीह के जीवनी पर लघुनाटिका प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की. प्राइमरी विभाग के छात्रों ने कैरोल गीत की प्रस्तुति की. क्लास पिकनिक के दौरान सभी बच्चे विद्यालय के मैदान में…
जमशेदपुर. माउंट लिटरा जी स्कूल जमशेदपुर की लिटरन स्पोर्ट्स मीट शुक्रवार को आयोजित की गई. मुख्य अतिथि डॉ ममता रथ दत्ता, मुख्य चिकित्सा सहायता सेवाएँ, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, टाटा मेन हॉस्पिटल ने स्पोर्ट्स मीट की शुरुआत की घोषणा की और स्कूल के बारे में साझा किया कि कैसे इसने हरित पहल के माध्यम से स्थिरता की योजना बनाई है और उत्कृष्टता के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई है. सम्मानित अतिथि सुभ्रजीत बसु, महाप्रबंधक-टाटा बिजनेस एक्सीलेंस ग्रुप, जमशेदपुर, राजा भट्टाचार्जी वरिष्ठ प्रबंधक संचालन, जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और आईएसएल, शत्रुघ्न सिंह, निदेशक- आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने अपनी अंतर्दृष्टि…