Campus Boom.
वीआर मीडिया एंड प्रोडक्शन और कैंपस बूम की ओर से आयोजित कैंपस समर इवेंट (कविता-कहानी लिखों) प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के लिए 16 सितंबर को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया है। समारोह छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के सभागार में सुबह 11 बजे से होगा। कुछ बच्चे अपनी रचना प्रस्तुत भी करेंगे।
325 से ज्यादा प्रविष्टि हुई प्राप्त
इस प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न स्कूलों के कक्षा 3-12वीं के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में बच्चों ने स्वलिखित कहानी कविता को भेजा। जिसकी बारीकी से मूल्यांकन करने के बाद निर्णायक मंडल ने परिणाम जारी किया है। 325 से ज्यादा बच्चों ने अपनी प्रविष्टि भेजी थी। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के अलावा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना प्रमाण पत्र दिया जायेगा।
रचनात्मकता को मंच देना है उद्देश्य
वीआर मीडिया एंड प्रोडक्शन और कैंपस बूम द्वारा बच्चों के अंदर छुपी लेखन प्रतिभा और उनके रचनात्मकता को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से गर्मी की छुट्टियों में कविता-कहानी लिखने की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। पिछले तीन वर्ष से लगातार आयोजित इस प्रतियोगिता में बच्चे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।
कविता संग्रह प्रकाशन का वादा होगा पूरा
वीआर मीडिया एंड प्रोडक्शन और कैंपस बूम द्वारा इस वर्ष आयोजन के पूर्व से ये वादा किया गया है कि चयनित और प्रकाशित होने योग्य कविताओं के संकलन का एक साझा बाल कविता संग्रह प्रकाशित किया जायेगा। अलग अलग श्रेणीयों और वर्ग अनुसार विजेता श्रेणी में चयनित कविता के अलावा अन्य कुछ कविताओं का चयन किया गया है जिसे कविता संग्रह में स्थान दिया जायेगा। इसको लेकर तैयारी चल रही है। उम्मीद है नवंबर या साल के अंत में कविता संग्रह का प्रकाशन करते हुए लोकार्पण किया जायेगा।