Campus Boom.
कैंपस समर इवेंट 2025 के लिए बच्चों की ओर से प्राप्त कविता-कहानी का प्रकाशन आरम्भ कर दिया गया है. आज से पढ़िए बच्चों द्वारा लिखित कविता. आज की कड़ी में विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर की चार छात्राओं की कविता एक साथ है. इसमें कोई जिंदगी की सीख देता है, तो कोई कविता किताबों के महत्व को दर्शा रही है. किसी की पंक्तियाँ मन की उड़ान से अपनी आजादी तो कोई पहलगाम हमले पर आतंकियों के खिलाफ बेबाक राय रखता है. पढ़िए ये कविता.
आराध्या कुमारी, कक्षा-6A, विवेक विद्यालय.
लवली कुमारी, कक्षा-6 विवेक विद्यालय