Campus Boom.
सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन ‘युवा’ के तत्वावधान में सुंदरनगर में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का प्रमुख विषय “जेंडर एवं मैस्क्युलिनिटी” रहा, जिसमें पोटका प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए 30 किशोरों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यशाला का उद्देश्य किशोरों को जेंडर की समझ देना, मर्दानगी की पारंपरिक अवधारणाओं को चुनौती देना, और समाज में व्याप्त विषैली मर्दानगी (Toxic Masculinity) के प्रभावों को पहचानने और उससे उबरने की दिशा में सोच विकसित करना था।
प्रशिक्षण का संचालन नवीन कुमार, सुमित एवं पुष्पा ने किया ।, उन्होंने किशोरों को सरल एवं संवादात्मक शैली में जेंडर की परिभाषा, जेंडर पहचान, सामाजिक भूमिकाएं और इनसे जुड़ी धारणाओं के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने प्रतिभागियों के साथ कई संवादात्मक गतिविधियाँ कराईं, जिससे किशोरों को विषय से जुड़ने और अपने अनुभव साझा करने का अवसर मिला।
कार्यशाला के दौरान किशोरों ने यह समझा कि अच्छी मर्दानगी (Positive Masculinity) किस प्रकार सहयोग, संवेदनशीलता और समानता की भावना को बढ़ावा देती है, जबकि विषैली मर्दानगी समाज में हिंसा, भेदभाव और असमानता को जन्म देती है। पितृसत्ता (Patriarchy) की जटिल संरचना और इसका किशोरों के जीवन तथा सोच पर प्रभाव भी कार्यशाला का एक प्रमुख विषय रहा, जिसे बड़ी सहजता से प्रस्तुत किया गया।
इस सफल आयोजन में परियोजना समन्वयक चाँदमनी, रीला सरदार एवं किरण सरदार का विशेष सहयोग रहा।