Campus Boom.
कैंपस बूम अपनी पत्रकारिता के जरिए लगातार लोगों की आवाज को उठाने का काम कर रहा है और उस आवाज को उचित स्थान तक पहुंचा कर मदद, न्याय दिलाने का प्रयास कर रहा है. एक बार फिर से कैंपस बूम के खबर का असर हुआ है और 10 वर्षीय मासूम की आंखों की रोशनी वापस आने की पहली सीढ़ी पार हो गई है. मालूम हो कि जमशेदपुर के बर्मामाइंस स्थित कैरेज कॉलोनी में रहने वाले दस वर्षीय बिभान मुखी की आंखों में एसिड युक्त पाउडर चले जाने से उसकी बाईं आंख झूलस गई थी और उसकी आंखों की रोशनी चली गई थी. बच्चे के लिए इलाज के लिए माता पिता पिछले दस दिनों से दर दर भटक रहे थे. जमशेदपुर आई अस्पताल में इलाज संभव हुआ, लेकिन आर्थिक तंगी सामने आ खड़ी हुई. इस मामले की जानकारी कैंपस बूम को लगी, तो खबर प्रकाशित कर और ट्वीट के माध्यम से इस मामले को राज्य के मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और जिला उपायुक्त तक पहुंचाई गई. समाजसेवी और भाजपा नेता अंकित आनंद, कंचन उगुरसुंडि ने भी ट्वीट कर बिभान के इलाज की मांग की थी.
कैंपस बूम में 7 जुलाई को प्रकाशित हुई थी खबर, नीचे दिए लिंक में पढ़े
उपायुक्त ने तत्काल लिया एक्शन, रेड क्रॉस ने जमा किया बकाया बिल
पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक्शन में आए और बच्चे की मां सीमा मुखी से मुलाकात कर सारी स्थिति को जाना और जिला के सिविल सर्जन को इस संबंध में त्वरित पहल करने का आदेश दिया. 9 जुलाई को बच्चे का ऑपरेशन चुकी पहले से जमशेदपुर आई हॉस्पिटल में तय था, इसलिए माता पिता ने कुछ रुपए आंखों की झिल्ली मंगाने लिए आपसी सहयोग से जमा कर दिया था. नौ जुलाई को ऑपरेशन का बाकी रुपया जिला प्रशासन के आदेश पर पूर्वी सिंहभूम रेड क्रॉस सोसाईटी की ओर से जमा किया गया. रेड क्रॉस सोसायटी के मानद सचिव विजय सिंह खुद ही बकाया बिल जमा करने अस्पताल पहुँचे थे. उनके साथ अन्य सदस्य भी मौजूद रहे. विधायक पूर्णिमा साहू की ओर से भी इस संबंध में उपायुक्त से बात कर उचित कार्रवाई के लिए कहा गया था.
जंग अभी बाकी है
बुधवार को बिभान के आंख के ऑपरेशन के बाद शाम को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, लेकिन अभी उसके रोशनी वापस आने की जंग बाकी है. चुकी उसकी आंखें इतनी बूरी तरह से झूलस और जख्मी हो गई है कि डॉक्टरों के अनुसार उसे तीन स्तर का ऑपरेशन किया जाएगा. अभी पहले स्तर का ऑपरेशन हुआ है जिसमें झिल्लियां बदली गई है. गुरुवार को अस्पताल में चेकअप के लिए बुलाया गया है. उसके बाद आगे के ऑपरेशन और इलाज की जानकारी दी जाएगी.
माता पिता ने जताया सभी का आभार
बिभान के माता पिता ने कैंपस बूम के साथ उन सभी शुभचिंतकों का आभार जताया है जिन्होंने खबर प्रकाशित होने के बाद उनसे मदद देने के लिए संपर्क किये थे. मां सीमा मुखी ने जिला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, सिविल सर्जन, विधायक पूर्णिमा साहू, रेड क्रॉस सोसाईटी को आभार जताया है. माता पिता ने प्रशासन से अपेक्षा जताई है कि आगे के इलाज के लिए सहयोग प्राप्त होगा.