Campus Boom.
टेल्को चित्रगुप्त पूजा समिति के तत्वावधान में रविवार को बिरसानगर में महासभा की महिला प्रकोष्ठ जिला कार्यकारी अध्यक्ष गायत्री दास की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में चित्रांश परिवार के दो दर्जन से ज्यादा लोग शामिल हुए। इसमें चित्रगुप्त पूजा की रूपरेखा तैयार की गई तो आपसी मनमुटाव को दूर करते हुए नई कमेटी में शामिल करने की बात भी हुई। बैठक पुरानी कमेटी के साथ भी हुई एवं सभी एकजुटता के साथ होकर अक्टूबर माह में होने वाले चित्रगुप्त पूजा को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।
क्षेत्रवार कमेटी का गठन
इसमें क्षेत्रवार कमेटी के सदस्यों का गठन किया गया। यह कमेटी क्षेत्रवार चित्रांश परिवार से संपर्क कर चित्रगुप्त पूजा में शामिल कराने का काम करेगी। बैठक में समिति के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, महासचिव राजीव शरण, कोषाध्यक्ष संजय लाल दास, मुकेश श्रीवास्तव, निलरंजन श्रीवास्तव, चंदेश्वर प्रसाद, अरविंद श्रीवास्तव, अजीत कुमार लाभ, राकेश श्रीवास्तव, अमित वर्मा, राजीव कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार श्रीवास्तव , संगीता श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, पंकज कुमार सिन्हा, दीपक कुमार श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव समेत कई चित्रांश परिवार के सदस्य शामिल हुए। बैठक का संचालन राजीव शरण व धन्यवाद ज्ञापन अजीत कुमार लाभ ने किया।