Campus Boom.
मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस के अवसर पर आदर्श सेवा संस्थान की पहल पर पूर्वी सिंहभूम में हुए एक कार्यक्रम में बाल संरक्षण और बाल अधिकारों के क्षेत्र से जुड़े सभी प्रमुख हितधारक एक जुट हुए। इस कार्यक्रम का आयोजन आदर्श सेवा संस्था और डालसा के संयुक्त तत्वावधान से मनाया गया। आदर्श सेवा संस्था की सचिव प्रभा जयसवाल ने सभी का स्वागत करते हुए इस कार्यक्रम का उद्देश्य से स्वागत कराया। राकेश मिश्रा ने 15 जुलाई से 30 जुलाई तक का रिपोर्ट प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने बताया कि 11 बच्चों को ट्रेन से रेस्क्यू किया गया। इस कार्यक्रम में डालसा के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने ट्रैफिक हुए बच्चियों को पुनर्वास विशेष ध्यान आकर्षित किए एवं उन्होंने बच्चों से संबंधित कानूनों की जानकारी दिए।
टाटानगर रेलवे स्टेशन डायरेक्टर सुनिल कुमार , टाटानगर रेलवे स्टेशन मास्टर जीके माझी ने सदा सहयोग करने का वादा किया. आरपीएफ पोस्ट कमांडर राकेश मोहन, सीडब्ल्यूसी सदस्य रुबी साहू, जुझार सोरेन, डीसीपीओ प्रेम कुमार, समाज सेवी तथा आदर्श सेवा संस्था की कार्यकारिणी सदस्य पूर्वी घोष, कोषाध्यक्ष चंदन कुमारी जयसवाल, आदर्श सेवा संस्थान की सचिव प्रभा जयसवाल, जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन प्रोजेक्ट के एक्स टू जस्टिस से समन्वयक सनातन पांडेय ,सदस्य राकेश कुमार मिश्रा, गुड्डी सिंह, युधिष्ठिर पाल, चाइल्ड लाईन से पंकज गुप्ता, अभिजीत कुमार, तरुण कुमार निश्चय फाउंडेशन, अस्मिता कुमारी, आरपीएफ एवं जीआरपी जवान के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और एक सुर से स्वीकार किया कि बाल दुर्व्यापार यानी बच्चों की ट्रैफिकिंग से निपटने के लिए सभी एजेंसियों व विभागों को साथ मिलकर कार्रवाई करने की सख्त जरूरत है ताकि ट्रैफिकिंग गिरोहों में कानून का भय पैदा हो सके.