Campus Boom.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय की टीम जेनिथ की छात्राओं द्वारा को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पर्यावरण संरक्षण तथा वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करना था। टीम जेनिथ की छात्राओं ने गोविंदपुर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में पहुंच कर वृक्षारोपण किया तथा सभी ग्रामीणों को पर्यावरण के संरक्षण से संबंधित आवश्यक जानकारियां देते हुए वृक्षारोपण के महत्त्व पर प्रकाश डाला तथा उपस्थित सभी ग्रामीणों से वृक्षारोपण करने की अपील की।
इस अभियान के दौरान टीम जेनिथ की छात्राएं काफ़ी उत्साहित तथा ऊर्जावान दिखीं एवं सभी ने समाज के लोगों के बीच एक सकारात्मक संदेश पहुंचने का उत्कृष्ट कार्य किया जिसकी सभी ग्रामीणों ने प्रशंसा की तथा छात्राओं के पर्यावरण के प्रति सम्मान की सराहना की।इस अवसर पर विवेक विद्यालय की टीम जेनिथ की छात्राएं, शिक्षक शिक्षिकाएं, एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह ने कहा कि हम सभी को प्रकृति के नज़दीक जाकर पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए वृक्षारोपण करना अनिवार्य है अन्यथा हम पर्यावरण को अपने जीवन के अनुकूल नहीं रख पाएंगे। उन्होंने टीम जेनिथ को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए धन्यवाद दिया तथा सभी को पर्यावरण को शुद्ध रखने तथा वृक्षारोपण करने की सलाह दी।