Campus Boom.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के प्रांगण में मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के चेयरमैन विजय कुमार बट्टू, ज्योति बट्टू एवं जमशेदपुर रोटरी क्लब के ज्वाइंट सेक्रेटरी सुनीत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर दो दिवसीय इंटर तथा इंट्रा स्कूल प्रतियोगिता एक्सीलेंसिया 2k25 के समापन समारोह की शुरुआत की।
एक्सीलेंसिया 2k 25 के दूसरे दिन कुल 45 से अधिक ऑन स्टेज तथा ऑफ स्टेज प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय के कक्षा नर्सरी से ले कर बारहवीं तक के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं सभी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर उपस्थित सभी अतिथियों, निर्णायकों, अभिभावकों एवं अन्य सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समापन समारोह के दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सभी ने भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के दौरान लगभग 800 से अधिक की संख्या में अभिभावक उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने कहा कि विवेक विद्यालय ने जमशेदपुर के छात्रों को अपनी कला एवं रचनात्मकता के प्रदर्शन के लिए एक खुला मंच प्रदान करने का उत्कृष्ट कार्य किया है जो कि शिक्षा के क्षेत्र में एक सराहनीय कदम है। विद्यालय के चेयरमैन ने सभी को उच्च स्तरीय पारस्परिक सहयोगियों का आश्वासन दिया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं उपविजेताओं को सम्मानित किया।
प्राचार्य अवधेश सिंह ने विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी अतिथिगण, अभिभावकगण, विद्यार्थियों, शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अन्य सभी को उनकी सहयोगिता के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद दिया।

