Campus Boom.
टाटा मोटर्स स्पोर्ट्स विभाग की ओर से जमशेदपुर के टेल्को स्थित सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में खेले जा रहे फुटबॉल टूर्नामेंट में गुरुवार को पुरुषों और लड़कों के लिए इंटर टीम और इंटर स्कूल के तहत दो मैच खेले गए। फुटबॉल टूर्नामेंट की इंटर स्कूल श्रेणी में विद्या भारती चिन्मया विद्यालय और गुलमोहर स्कूल के बीच खेला गया। विद्या भारती ने आक्रामक खेल दिखाया और 4 गोल करने में सफल रही।
वहीं दूसरा मैच हिल टॉप स्कूल और विवेक विद्यालय के बीच खेला गया। पहले हाफ दोनों ही टीम के बीच बराबरी का मुकाबला देखने को मिला और दोनों टीम बराबरी पर रही, पर दूसरे हाफ में हिल टॉप ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया और दो गोल और करके मैच 2-1 से अपने झोली में डाल दिया।