Campus Boom.
जमशेदपुर शहर में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग देखते ही बन रहा है. पंडाल निर्माण तेज गति में है. हर साल की तरह अधिकतर पूजा पंडाल अलग अलग थीम पर तैयार किया जा रहा है. वहीं जुगसलाई के सोमनाथ अपार्टमेंट स्थित श्री सोमनाथ दुर्गा एवं काली पूजा कमेटी की ओर से अनोखी पहल की जा रही है. कमेटी पूजा के पूर्व एक प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है. इसमें पोस्टर, स्लोगन, चित्रांकन प्रतियोगिता होगी. इस कार्यक्रम का संयोजक नवीन शर्मा और सह संयोजक राजीव दुबे को बनाया गया है. इस संबंध में पूजा कमेटी की एक बैठक में निर्णय लिया गया. बैठक में नवीन शर्मा, सुजय कर, उत्तम साव, राजीव दुबे, मुकेश कुमार, श्रवण सोनकर, रवि अरोड़ा अन्य सदस्य उपस्थित थे। प्रतियोगिता फ्लैट नंबर-204, सोमनाथ अपार्टमेंट, नियर वीर कुंवर सिंह चौक, जुगसलाई में 24 सितंबर की शाम 6 से 8 बजे शाम तक आयोजित होगी. बैठक में पूजा कमेटी ने यह भी तय किया है कि महानवमी के अवसर पर डांडिया नाइट का आयोजन किया जाएगा. इसमें क्षेत्र की महिलाएं विशेष रूप से हिस्सा लेगी. भारतीय और सनातन संस्कृति के आधार पर डांडिया का आयोजन होगा.
कमेटी ने तय किया, प्रविष्टि से पंडाल की होगी सजावट
अनोखी बात, प्रतियोगिता का होना नहीं, बल्कि प्राप्त प्रविष्टि के उपयोग जो लेकर है. प्रतियोगिता को लेकर पूजा कमेटी की एक अहम बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता दीपक दुबे ने की। जिसमें ये निर्णय लिया गया कि स्वच्छता की थीम पर पोस्टर, स्लोगन और चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा जाएगा। जो भी पोस्टर, स्लोगन, पेंटिग प्राप्त होगी, उन सभी को पंडाल में विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शित किए जाएंगे. इसके साथ ही प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत और सम्मानित भी किया जाएगा.
प्रतियोगिता के नियम और शर्तें
स्लोगन प्रतियोगिता में उम्र -6 से 15 साल के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं. A4 साइज के पेपर में अपने हाथों से स्लोगन लिखकर लाएंगे।
वहीं पोस्टर प्रतियोगिता के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है. चित्रकारी (ड्रॉइंग) प्रतियोगिता के लिए उम्र 6 से 16 साल के बच्चों के लिए होगी. इसमें उन्हें सामग्री स्वयं लाना है. पोस्टर और स्लोगन घर से बना कर लाना है जबकि चित्रकारी(ड्रॉइंग) प्रतियोगिता निर्धारित स्थल पर होगी।
प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.
1)मुकेश कुमार जी(मंटू)-9204445115
2)नवनीत मिश्रा-8766798809
3)नवीन शर्मा-9334817213
4)राजीव दुबे-9279783798
5)नूपुर मलिक-8340527849