Campus Boom.
जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन सत्र XLRI के लेक्चर हॉल में हुआ। सत्र में सभी सामान्य अतिथि, विशेष अतिथि, तकनीकी सत्र के रिसोर्स पर्सन, सभी 130 प्रतिभागी आयोजन और प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे।
सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. शिवानंद सिंह (कुलपति, श्रीनाथ विश्वविद्यालय) , डॉ. नरोत्तम सिंह (वैज्ञानिक, डीएनए लैब) , डॉ. अंकिता सिंह ( वैज्ञानिक) डॉ. रमेश कुमार (वैज्ञानिक), प्राचार्य डॉ. अमर सिंह, कार्यशाला की ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. स्वाति सोरेन, जूलॉजी विभाग के हेड डॉ. अमर कुमार ने संयुक्त रूप से पवित्र दीप प्रज्ज्वलन द्वारा हुआ। उद्घाटन सत्र में पूर्व कुलपति डॉ इस इस रज़ी (आर्काजेन यूनिवर्सिटी) एवं प्रो. डॉ फिरोज अहमद ( पूर्व कुलपति, नीलांबर पीताम्बर यूनिवर्सिटी)
उद्घाटन सत्र के बाद तकनीकी सत्रों की शुरुआत हुई। तकनीकी सत्रों के लिए विशेषतः उत्तराखंड से चार मशीनें मंगाई गईं हैं, जिनमें प्रतिभागी बारी-बारी से चारों लैब में चार तरह के प्रेक्टिकल सेशन कर रहे हैं। डीएनए, पीसीआर, एलिसा टेस्ट, एलेट्रोपोरोसिस जैसे टेस्ट का लाइव प्रैक्टिकल कराए गए हैं। ये लैब बारी बारी से दूसरे दिन भी कराए जाएंगे।
लंच सत्र की एक घंटे के ब्रेक के बाद सेशन फिर से शुरू हुए और शाम 5 बजे टी-ब्रेक के साथ पहले दिन के नॉलेज शेयरिंग एंड हैंड्स ऑन ट्रैनिंग सेशन का समापन हुआ।
शाम 7 बजे से रंगारंग कार्यक्रम “गाला इवेंट” का आगाज हुआ। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने गाते थिरकते कार्यक्रम का आनंद लिए। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल जी ने प्राचार्य के साथ दीप प्रज्ज्वलन से किया। कार्यक्रम पूरी तरह से संचालन और प्रस्तुतीकरण कॉलेज के जूलॉजी विभाग के विद्यार्थियों द्वारा ही किया गया। प्रस्तुत कार्यक्रम उपायुक्त द्वारा अतुलनीय रूप से सराहा गया।