Campus Boom.
ओर्फन ट्री बैंक झारखंड संस्था द्वारा पौधा रोपण कर वीर महापुरुषों को याद किया गया. पौधा रोपण बारीडीह पार्क के सामने किया गया. मौके पर संस्था के संस्थापक अमरदीप मुखी ने कहा कि जल-जंगल-ज़मीन की रक्षा करने एवं झारखंड राज्य के निर्माण में अहम् भूमिका निभाने वाले वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन एवं वीर शहीद निर्मल महतो का बहुत योगदान है जो कभी भुलाया नहीं जा सकता. हमारे वीर पुरखों के निरंतर संघर्ष-शहादत एवं बलिदान से ही सुन्दर झारखण्ड राज्य का निर्माण हुआ. इस पौधा रोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमेश मुखी, माडरू मुखी, जोटिया मुखी, सूरज कर्मकार, जख्मी मुखी, राहुल मुखी, कुणाल मुखी एवं अमरदीप मुखी का विशेष योगदान रहा.
नन्हें अनाथ गुलमोहर की दो साल तक की सेवा, 10 फीट का हो गया पेड़
अमरदीप दो वर्ष पहले सड़क किनारे उगे एक नन्हें गुलमोहर के पौधे को उठाकर घर ले आये थे. जानवर और लोगों से होने वाले नुकसान से पेड़ को बचा लिया. दो वर्षों की सेवा में गुलमोहर का नन्हा पौधा आज 10 फीट का हो गया हैं. जिसे वीर महापुरुषों के नाम समर्पित कर दिया.
ट्री मैन अमरदीप मुखी ने सभी से अपील करते हुए पौधा रोपण करने की बात कही. उन्होंने कहा कि हमारे आस-पास अनगिनत अनाथ-लावारिश पेड़-पौधे स्वत निकाल आते है, जिसे लोग देखकर भी अनदेखा कर देते है हमें वैसे पौधो को भी फलने-फूलने में मदद करना चाहिए और इन खास पौधों को अपने घर लाकर या किसी अन्य जगहों पर इसे रोपण कर देना चाहिए ताकि या पौधा भी बड़ा होकर एक बड़े पेड़ का रूप ले सके और हमारे आने वाली पीढ़ियों को भी मुफ्त में ऑक्सीजन, फल, फूल एवं जड़ी-बूटी मिलता रहे।