आधुनिक पद्धति एवं उच्च गुणवत्ता के साथ, अत्याधुनिक हाइड्रोलिक वेड एम्बूलैंस के जरिए प्रशिक्षण, प्रैक्टिकल प्रेजेंटेशन के अभिभूत हुए छात्र
Campus Boom.
जमशेदपुर के साकची स्थित इन्स्टीट्यूट ऑफ सेफ्टी प्रोफेशनल के द्वारा प्रति माह आयोजित होने त्रेमासिक सेफ्टी प्रशिक्षण कार्यक्रम में, आठ दिनों का फास्ट एड एवं डिजास्टर मैनेजमेंट एमरजेंसी प्रिपेयरेडनेस ट्रेनिंग, टीम पीएसएफ के द्वारा प्रदान किया गया. प्रति माह भारतवर्ष के कोने कोने से आने वाले विद्यार्थी इस प्रशिक्षण के कायल हो जाते.
साकची के सुभाष मैदान में लाईव डेमो प्रेजेंटेशन के जरिए सीपीआर (गोल्डन आवर रहते कैसे किसी घायल को पुनर्जीवन देकर अस्पताल पहुंचा सकते हैं) जिसमें किस तरह से स्ट्रेचर ड्रील एवं एम्बुलेंस लोडिंग पद्धति को अपनाना है, जानकारी प्रदान किया गया. ट्रेनिंग के दौरान उपस्थित रहे अरिजीत सरकार, कुमारेस हाजरा, उत्तम कुमार गोराई.