Campus Boom.
सीएसआईआर–राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एनएमएल), जमशेदपुर ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के लिए प्रयोगशाला भ्रमण का आयोजन किया। इसका उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक जागरूकता को बढ़ावा देना तथा उन्हें वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार की दुनिया से परिचित कराना था। यह कार्यक्रम सीएसआईआर–जिज्ञासा वर्चुअल लैबोरेटरी परियोजना के अंतर्गत आयोजित किया गया। इस भ्रमण में गोविंद विद्यालय, तमूलिया, जमशेदपुर के कुल 48 छात्र और 2 शिक्षक शामिल हुए।
सुबह में उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत सीएसआईआर–एनएमएल के निदेशक, डॉ. संदीप घोष चौधुरी के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए, बीते 75 वर्षों में देश के विकास में सीएसआईआर–एनएमएल के योगदान, तकनीकी प्रगतियों और अग्रणी कार्यों का संक्षेप में उल्लेख किया।
स्वागत भाषण के बाद, डॉ. अनीमेष जना (वरिष्ठ वैज्ञानिक, आईएमडीसी) ने सीएसआईआर–एनएमएल के महत्व और अनुसंधान एवं विकास में इसकी गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने जिज्ञासा कार्यक्रम के उद्देश्यों और इसके अंतर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों के बारे में भी बताया।
कार्यक्रम में विभिन्न अनुसंधान प्रयोगशालाओं जैसे कि अनुप्रयुक्त एवं विश्लेषणात्मक रसायन विभाग, क्रिप परीक्षण सुविधाएं, धातुओं की अ-विनाशी जाँच, ई-वेस्ट रीसाइक्लिंग, पीतल गलन तथा “डू-इट-योरसेल्फ” (DIY) किट्स के प्रदर्शन का भ्रमण शामिल था।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और सभी प्रतिभागियों के सामूहिक छायाचित्रों के साथ हुआ। कुल मिलाकर, छात्रों और शिक्षकों ने प्रयोगशाला भ्रमण एवं अनुसंधान गतिविधियों के प्रदर्शन से प्राप्त ज्ञानवर्धक अनुभव पर अत्यंत संतोष व्यक्त किया।