Campus Boom.
एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस, जमशेदपुर की प्रेक्षागृह में वार्षिक पुरस्कार समारोह 2024-2025 हर्षोल्लास के साथ दिनांक 2 अगस्त 2025 को मनाया गया। जिसमें छात्रों क उत्कृष्टता और उपलब्धियों के लिए शैक्षणिक सह-पाठ्यक्रम क्षेत्रों में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्रों का एक वर्ष की उत्कृष्ट प्रदर्शन और उत्साहवर्धन के लिए छात्र, शिक्षक व अभिभावक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जमशेदपुर टाटा स्टील के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, Chief CSR & CEO TSF सौरव रॉय, विद्यालय अध्यक्ष दिवाकर सिंह जी एवं विद्यालय प्राचार्या मौसमी दास के द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। छात्रों द्वारा प्रार्थना व स्वागत नृत्य की प्रस्तुति की गई।
प्राचार्या मौसमी दास के द्वारा वार्षिक स्कूल रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसमें विद्यालय के उत्कृष्टता और समग्र विकास के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाया गया। प्राचार्या ने विद्यालय एवं छात्रों के निरन्तर विकास के लिए विद्यालय प्रबंधन, छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधित करते हुए छात्रों अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंधन को बधाई दी और कहा कि विद्यार्थियों के शिक्षा के लिए जमशेदपुर सर्वश्रेष्ठ है। शिक्षा का उद्देश्य छात्रों को उत्कृष्टता की प्राप्ति के लिए प्रेरित करना है, न कि केवल सफलता की खोज में लगाना। एस. डी. एस. एम. स्कूल फॉर एक्सीलेंस इस दिशा में कार्य कर रहा है।
मुख्य अतिथि ने सभी विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
एक्सीलेंस पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार हैं
– एस. डी. सिंह मेमोरियल ट्रॉफी छात्र अक्षत कक्षा 11-ए
– डॉ नंद किशोर सिंह मेमोरियल ट्रॉफी छात्र कुमार अदित्य, कक्षा 11-डी
डॉ यू. एस. सिंह मेमोरियल ट्रॉफी छात्रा बॉबिना भट्टामिश्रा, कक्षा 11-ई
रणवीर सिंह मेमोरियल ट्रॉफी छात्र कनिष्क राज, कक्षा 9-बी
केडी तिवारी मेमोरियल ट्रॉफी ओम प्रकाश पांडा, कक्षा 5-बी
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन स्कूल गीत और राष्ट्रगान के साथ किया गया।