– ओवरऑल रनरअप का खिताब विद्या भारती चिन्मया विद्यालय को दिया गया
Campus Boom.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में इंटर स्कूल प्रतियोगिता रंग तरंग तथा टेक्निका का आयोजन हुआ जिसमें जमशेदपुर शहर के कुल 18 विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ए सी एस के सी एफ ओ एवं कंपनी सेक्रेटरी सुरोजित भूमिज ने माता सरस्वती की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बारी बारी से विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथा अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध किया।
रंग तरंग प्रतियोगिता के अंतर्गत बच्चों ने चित्रकला तथा गायन कला में अपना जौहर दिखाया वहीं टेक्निका में बच्चों ने आइटी संबंधित प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया।प्रतियोगिता के ओवरऑल चैंपियन का खिताब हिल टॉप स्कूल तथा ओवरऑल रनरअप का खिताब विद्या भारती चिन्मया विद्यालय ने जीता।
पुरस्कार वितरण के दौरान अतिथि डॉ विजया भारत (भूतपूर्व एच ऑ डी कार्डियोलॉजिस्ट डिपार्टमेंट, टाटा मेन हॉस्पिटल) ने सभी विजेताओं, उपविजेताओं एवं प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन करने हेतु उपर्युक्त मंच प्रदान किए जाने से भविष्य में प्रतिभा को बढ़ावा देने में मदद मिलती है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामना दी तथा विवेक विद्यालय को इस प्रकार की प्रतियोगिता के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
World Thalassemia Day: अनुराग फाउंडेशन थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए 23 वर्षों से कर रहा काम
प्राचार्य अवधेश सिंह ने सभी विजेताओं, उपविजेताओं, प्रतिभागियों तथा उनके साथ उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं को उनके सहयोग तथा इस इंटर स्कूल प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु धन्यवाद दिया।