- 100 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य
- 25 सितंबर से हुई औपचारिक शुरूआत, 30 यूनिट रक्त हुआ संग्रहित
Campus Boom.
इस नवरात्र के महाषष्टी के अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर और शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्थाक प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है. यह रक्तदान शिविर 28 सितंबर को महाषष्टी के दिन बिस्टुपुर स्थित जमशेदपुर ब्लड सेंटर परिसर में लगाया जा रहा है. महानवरात्र के अवसर पर जहां एक ओर सभी लोग भक्ति भाव में सराबोर हैं, वैसे में जरूरतमंदों की सेवा के लिए दोनों संस्थाओं ने अपनी जिम्मेदारी को तय करते हुए रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय लिया है.
मालूम हो कि नवरात्र के समय खासकर पंचमी से दशमी तक रक्तदान शिविर या स्वैच्छिक रक्तदान करने वालों की संख्या न के बराबर रहती है. ऐसे में तत्काल रक्त की उपलब्धता के मामले में कमी देखी जाती है. इसलिए जमशेदपुर ब्लड सेंटर की अपील पर प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर टीम पीएसएफ के साथ इस रक्तदान शिविर के लिए अपनी नैतिक जिम्मेदारी के तहत आयोजित करने के लिए आगे बढ़ा है.
रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा. इन चार घंटों में 100 यूनिट रक्तदान एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है. हालांकि इन दोनों संस्थाओं की ओर से रक्तदान की शुरूआत 25 सितंबर से कर दी गई है, ताकि एक दिन में ज्यादा भीड़ न लगे. इन दो दिनों में 30 यूनिट रक्त एकत्रित कर लिया गया है.
शिविर का पहला रक्तदाता, जिसका रक्तदान भी प्रथम बार है
शिविर की औपचारिक शुरूआत 25 सितंबर से कर दी गई. यह संयोग है कि शिविर का शुभारंभ में जिस पहले रक्तदाता ने रक्तदान किया वह उसके जीवन का पहला रक्तदान था. रक्तदान करने को लेकर रितेश कुमार जितना उत्साहित था, रक्तदान के बाद का अनुभव भी उसका काफी सकारात्मक था. उसने कहा कि यह उसके लिए काफी सौभाग्य की बात है कि नवरात्र और खासकर ऐसे मौके से अपने रक्तदान की शुरूआत कर रहा हूं जब शहर को और ब्लड सेंटर को ब्लड की जरूरत है.