Campus Boom.
डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में टीम पीएसएफ हमेशा कि तरह ऐसे ऐतिहासिक दिनों को मानव कल्याणकारी कार्य के जरिए समर्पितकिया. जिस तरह से डॉक्टर्स को धरती के जीवनरुपी भगवान के रूप में पूजा जाता है. आज ऐसे ही धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर्स के सम्मान में, टीम पीएसएफ के रक्तवीर रवि कुमार, उत्तम कुमार गोराई, शुभेंदु मुखर्जी के एसडीपी रक्तदान के जरिए, डॉक्टर्स के नाम उनके सम्मान में समर्पित किया.
इन्हीं तीन एसडीपी रक्तदान के जरिए, एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में, सबसे बड़ा अभियान चलाते हुए आज टीम पीएसएफ का 1615वां एसडीपी रक्तदान भी पूरा हो गया. रक्तदान के पश्चात रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, डॉक्टर लव बहादुर सिंह, तकनीशियन धनंजय कुमार, रवि शंकर पात्रों, शुभोजीत मजूमदार, टीम पीएसएफ के निदेशक अरिजीत सरकार, आशीष अग्रवाल, कुमारेस हाजरा, रवि शंकर उपस्थित रहे.