Campus Boom.
जमशेदपुर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन हर पर्व त्योहारों को आस्था और मानवता का एक पैगाम देने में लगा है. ताकि जरुरतमंदों को समय पर रक्त, भोजन, और अस्पताल में इलाजरत मरीजों को थोड़ी खुशियां मिल सकें. इसी उद्देश्य को लेकर महाषष्ठी के दिन प्रेस क्लब आफ जमशेदपुर के साथ 128 युनिट रक्त संग्रहित कर एक अनोखा मिसाल पेश किया. साथ ही साथ प्रतिदिन जरुरतमंदों को भोजन प्रदान किया जा रहा, तो महानवमी के दिन कैंसर अस्पताल के ठीक बगल में स्थित रेस्ट हाउस में मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए महा प्रसाद वितरण किया जाएगा.
महासप्तमी के दिन टीम पीएसएफ के शतकवीर रक्तदाता रवि शंकर को स्थानीय नागा मंदिर बेल्डीह दुर्गा पूजा कमिटी ने, पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. कमेटी के सदस्यों ने कहा अपने 100वें वर्षगांठ पर एक शतकवीर रक्तदाता को सम्मानित कर पाना हम सबों के लिए गर्व का क्षण है जो स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज रहेगा. निरंतर इस दुर्गा महोत्सव के दौरान एसडीपी रक्तदान के जरिए एक तरफ मां की आराधना तो एक तरफ मां को रक्तांजलि देकर टीम पीएसएफ के सदस्य अपना सामाजिक दायित्व. निभा रहे हैं.
निरंतर टीम पीएसएफ के निदेशक अरिजीत सरकार, अपने सदस्यों के बल पर, समाज के लिए हर एक दिशाओं में, मानव कल्याणकारी कार्य के लिए, एक संकल्प के साथ प्रतिबद्ध होकर सेवाएं प्रदान करते हुए चल रहे. उन्होंने शारदीय दुर्गा महोत्सव पर, आने वाले दीपावली, छठ महापर्व पर सभी को शुभकामनाएं दिया. साथ ही साथ सभी के लिए मंगलकामना के लिए प्रार्थना किए.