Campus Boom.
भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ दिल दहला देने वाली घटना से टीम पीएसएफ भी काफी आहत हैं. आज टीम पीएसएफ ने, दिल्ली विस्फोट कांड में, प्राणों की आहूति देने वाले, सभी के लिए रक्तदान के जरिए आज दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पण किया गया. इस दौरान शतकवीर रक्तदाता के रुप में कुमारेस हाजरा ने अपना 133वां, मोहम्मद दानिश ने अपना 48वां रक्तदान किया.
इसी के साथ टीम पीएसएफ का 1694वां एसडीपी रक्तदान पूरा हो गया. रक्तदान के बाद कुमारेस, दानिश को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. उपस्थित रहे प्रेस क्लब आफ जमशेदपुर के महासचिव विकास श्रीवास्तव, जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, डॉक्टर निर्जला झा, तकनीशियन आदित्य कुमार, टीम पीएसएफ के निदेशक अरिजीत सरकार, उत्तम कुमार गोराई, रवि शंकर, मनोरंजन गौड़._*

