Campus Boom.
प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन का अपने सहयोगी संस्थाओं को लेकर गर्मी में लिया गया संकल्प हुआ सफल. शहर से लेकर सुदूरवर्ती गांव में 40 रक्तदान शिविर के संकल्प को 58 शिविरों के साथ राखी पूर्णिमा तक सम्पन्न हुआ. 4131 युनिट रक्त संग्रह, 287 युनिट एसडीपी रक्तदान के साथ ये शिविर संपन्न हुआ. टीम पीएसएफ के साथ साथ सबसे बड़ा सहयोगी मित्र बना टाटा स्टील फाउंडेशन.
टीम पीएसएफ के द्वारा चलाया गया अभियान में टीम पीएसएफ का अपना शिविर (13 शिविर ) टाटा स्टील फाउंडेशन (12 शिविर) बंगियो उत्सव समिति, चित्रांश महापरिवार (3 शिविर) तरुण संग सोनारी, पुनीत जीवन, बेलटाड़ दुर्गा पूजा कमिटी (2 शिविर) मित्रा हेल्दी फाउंडेशन, ब्रह्मर्षि विकास मंच, सारसे पोटका, अर्जुन स्पोटिंग क्लब, विश्व कल्याण समिति, जानमडीह पोटका, युवा संग केतुगां, सानग्राम पोटका, डीएवी बिष्टुपुर, अंग मेसकाल आहला क्लब, नेशनल मेडिकल, वीएसएसआर यूनियन, रेलवे मुस्लिम वेलफेयर खिदमत फाउंडेशन, जेआरजी बैंक, एक्सेल टेक्निकल इन्स्टीट्यूट, इंस्टीट्यूट आफ सेफ्टी प्रोफेशनल, स्वर्गीय राधे श्याम अग्रवाल की पुण्यस्मृति, बुद्धेश्वर मुखी जी के पुण्यस्मृति, दिलीप कुमार भट्टाचार्य जी के पुण्यस्मृति, उमापति सिंह जी के पुण्यस्मृति, एमटीएमएच अस्पताल, आदिवासी कल्याण समिति, केन्द्रीय दुर्गा पूजा कमिटी, संस्था बगं बन्धु, आदित्यपुर रेलवे, आर एच आई मैग्नेसिटा शामिल रहा.
टीम पीएसएफ के निदेशक अरिजीत सरकार ने सभी सहयोगी संस्थाओं के प्रति, उनके सराहनीय योगदान के लिए, समाजहित में उनके तत्परता, उनके समर्पण के लिए आभार व्यक्त किया.