– पिछले 31 वर्षों से जिले के पटमदा, डुमरिया व जमशेदपुर के विद्यालयों में दे रहे है सेवा
– मजबूत नेतृत्व क्षमता व शैक्षणिक प्रयोगों से बदली ग्रामीण विद्यालय की तस्वीर, विद्यालय में अब पढ़ते है 800 से ज्यादा बच्चे, कभी महज 250-300 बच्चे आते थे स्कूल
Campus Boom.
जमशेदपुर के ग्रामीण इलाके में अवस्थित पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय खुकड़ाडीह के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार के कहानी पर आधारित “वेलडन इंडिया” कार्यक्रम का प्रसारण सोमवार को दूरदर्शन पर किया गया। वेलडन इंडिया कार्यक्रम में वैसे प्रेरक व्यक्तित्वों की कहानी का प्रसारण किया जाता है, जिन्होंने अपने कार्यों से समाज पर अमिट छाप छोड़ी हो। अरुण कुमार ने अपने शिक्षण कैरियर की शुरुआत 1994 में की थी, पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा और डुमरिया प्रखंड के सुदूरवर्ती विद्यालयो में 22 वर्षों की सेवा के बाद 2016 में जमशेदपुर ग्रामीण के खुकड़ाडीह विद्यालय में पदस्थापित हुए, 2017 में उन्होंने विद्यालय का प्रभारी प्रधानाध्यापक पद पर योगदान शुरू किया।
पिछले 8 वर्षों में अपने अभूतपूर्ण नेतृत्व क्षमता, शैक्षणिक प्रयोगों व सामाजिक सामुदायिक भागीदारी से विद्यालय के शिक्षकों के साथ मिलकर विद्यालय के माहौल में कुछ यूं परिवर्तन लाया, कि आस पास के प्राइवेट विद्यालयों के बच्चे भी सरकारी विद्यालय का रुख करने लगे। फिर देखते देखते कुछ वर्षों में विद्यालय में बच्चों की संख्या 250-300 से 800 के पार जा पहुंची। बच्चों और अभिभावकों के चहेते बन चुके अरुण कुमार रोजाना स्कूल खुलने से आधे घंटे पहले ही विद्यालय पहुंच जाते है, ताकि समय से विद्यालय को शुरू किया जा सके, क्योंकि बच्चों में स्कूल आने का क्रेज़ ऐसा है कि बच्चे स्कूल खुलने के पहले ही विद्यालय पहुंच जाते है। दूरदर्शन के कार्यक्रम में अभिभावकों, बच्चों, शिक्षकों व पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय के शैक्षणिक माहौल पर विस्तार से बताया। लगभग 46 मिनट लंबे वेलडन इंडिया एपिसोड में विद्यालय के खुलने से लेकर, ज्यादातर शैक्षणिक गतिविधियों को विस्तार से दिखलाया गया।
बताते चले कि अरुण कुमार के नेतृत्व में विद्यालय को राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर चार बार स्वच्छता पुरस्कार ने नवाजा जा चुका है, विद्यालय के बच्चे खेल प्रतियोगितायों में भी राज्य स्तर पर पहुंच चुके है, वही विज्ञान प्रतियोगिता में दो बार बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विद्यालय का लोहा मनवा चुके है। इसी वर्ष विद्यालय के साइरस दत्ता ने अपने वैज्ञानिक मॉडल की बदौलत जापान का दौरा किया था। सायरस सरकारी विद्यालय से निकलकर झारखंड से जापान जाने वाला अकेला छात्र था। खुकड़ाडीह विद्यालय को 2024 में पीएम श्री विद्यालय का दर्जा मिला, जिससे प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में विद्यालय के विकास और शैक्षणिक गतिविधियों में और भी बेहतरी समेत राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बेहतर जमीनी क्रियान्वयन की उम्मीद है।
विद्यालय में अध्ययन करने वाले ज्यादातर बच्चे ग्रामीण परिवेश के गरीब और सुविधावंचित परिवारों से आते है। किसी सरकारी विद्यालय के शैक्षणिक माहौल व आधारभूत संरचना का कुछ ऐसे विकसित होना की, अभिभावक प्राइवेट विद्यालयो से सरकारी विद्यालय में अपने बच्चों का नामांकन कराने लगे, यह सार्वजनिक रूप से शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी को लेकर मजबूत आस जगाती है।