Campus Boom.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के प्रांगण में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक स्मरण सभा के माध्यम से डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में विद्यालय कर्मियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्राचार्य अवधेश सिंह ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुए उस महान शिक्षक को श्रद्धांजलि दी। एक एक कर सभी विद्यालय कर्मियों ने पूरी श्रद्धा के साथ पुष्पांजलि अर्पित करते हुए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में नत्मस्तक हो कर उनके प्रति अपने सम्मान को व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की संगीत टीम ने सभी शिक्षकों को अपने गीतों के माध्यम से धन्यवाद दिया तथा सभी शिक्षकों से आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा सभी शिक्षकों ने नृत्य एवं संगीत का आनंद उठाया। प्राचार्य श्री अवधेश सिंह ने सभी बच्चों एवं विद्यालय कर्मियों को शिक्षण कार्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को पूरी मेहनत, लगन एवं निष्ठा के साथ अपने पठन पाठन का कार्य करने की सलाह दी तथा सभी को शिक्षक दिवस की बधाई दी।