Campus Boom.
पुरुषों और लड़कों के लिए इंटर टीम और इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट आज पांचवें दिन04 जुलाई 2025 को सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम 2 मैच खेले गए। टूर्नामेंट का आयोजन टाटा मोटर्स स्पोर्ट्स विभाग के तत्वावधान में किया गया जा रहा है ,
टाटा मोटर्स को इस सीजन मिलेगा नया चैंपियन, पिछले 4 वर्षों का चैंपियन सफारी रॉयल्स को प्राइमा चैलेंजर्स से सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
फुटबॉल टूर्नामेंट की इंटर कंपनी श्रेणी में, पहला सेमीफाइनल सफारी रॉयल्स और प्राइम चैलेंजर के बीच खेला गया। प्राइमा चैलेंजर्स के खिलाड़ियों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए में अपना दबदबा बनाए रखा और 1:0 गोल के स्कोर से जीत दर्ज किया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल इंडिगो फाइटर्स और ट्रांस एक्सल के बीच खेला गया। इंडिगो फाइटर्स ने आक्रामक खेल दिखाया और पूरे मैच में अपना डबडबा बनाये रखे और 4-0 से आगे निकलते हुए मैच अपने पाले में डाल दिया। इंडिगो के लिए सर्वाधिक 2 गोल धर्मेंद्र शर्मा ने किया।