Campus Boom.
पुरुषों और लड़कों के लिए इंटर टीम और इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट आज के दिन 08 जुलाई 2025 को सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम 2 मैच खेले गए । टूर्नामेंट का आयोजन टाटा मोटर्स स्पोर्ट्स विभाग के तत्वावधान में किया गया जा रहा है।
फुटबॉल टूर्नामेंट की इंटर स्कूल श्रेणी में पहला सेमीफाइनल, गोपा बंधु और हिल टॉप स्कूल के बीच खेला गया। हिल टॉप स्कूल ने आक्रामक खेल दिखाया और 3 गोल करने में सफल रही, और फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।
वहीं दूसरा मैच शिक्षा निकेतन स्कूल और विद्या भारती चिन्मया विद्यालय के बीच खेला गया, पहले हाफ में दोनों ही टीम के बीच बराबरी का मुकाबला देखने को मिला पर, आखिरी बचे मिनटों में चिन्मया को मौका मिला और 2 गोल करके मैच 2-0 से अपने झोली में डाल फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।
9 जुलाई को पहला फाइनल
टीम श्रेणी में इंडिगो फाइटर्स और प्राइमा चैलेंजर्स के बीच खेला जाएगा, वही दूसरा फाइनल विद्या भारती चिन्मया विद्यालय और हिल टॉप स्कूल के बीच खेला जाएगा।