Campus Boom.
जेऐसए लीग के 80वे संस्करण प्रीमियर डिवीज़न का फाइनल मैच जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के बीच खेला गया जिसमे टाटा मोटर्स की टीम ने धुंआधार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से ये मुक़ाबला अपने नाम करते हुए टाटा स्टील को पराजित किया। टाटा मोटर्स की तरफ़ से रोहित ने 2 गोल किया।
मैच में शुरुआत से ही टाटा मोटर्स ने जबरजस्त प्रदर्शन करते हुए मैच में अपना डबडबा बनाय रखा और अपना जौहर बिखेरा। टाटा मोटर्स बूढ़ेश्वर हांसदा को बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड मिला वहीं रोहित तिग्गा को प्लेयर ऑफ़ दा मैच से पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पे टाटा स्टील के वीपी सीएस डीबी सुंदर रमन, जमशेदपुर एफसी के सीईओ मुकुल चौधरी, टाटा मोटर्स के आशीष सेन अमर प्रताप मौके पे उपस्थि रहे और सभी को पुरस्कृत किया।

