Campus Boom.
एबीएम कॉलेज, जमशेदपुर के मनोविज्ञान विभाग द्वारा विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझने और आत्महत्या जैसी गंभीर समस्या के प्रति संवेदनशील बनने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. विजय कुमार ने की। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को कठिन परिस्थितियों में सकारात्मक सोच और संवाद का सहारा लेना चाहिए। वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ जेपी नारायण और हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ अनुभा जायसवाल ने भी अपने विचार रखते हुए मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया।
मुख्य व्याख्यान मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. ज्ञान्ती कुमारी प्रसाद द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने आत्महत्या रोकथाम के लिए चेतावनी संकेतों की पहचान, सहानुभूति और मदद लेने की आवश्यकता पर बल दिया। विद्यार्थियों को संकल्प दिलाया गया कि वे जीवन का सम्मान करेंगे, मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देंगे और संकटग्रस्त साथियों की सहायता करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन मनोविज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ आमना अंजुम ने किया।
इस अवसर पर कॉलेज के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष बीपी महारथा, भूगोल विभागाध्यक्ष सोनम वर्मा, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुशांत कुमार, डॉ अनुराधा कुमारी, डॉ लक्ष्मी कुमारी तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया।