Campus Boom.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय की छात्राओं ने धनबाद में कोयलांचल भारत कोकिंग कोल डांस म्यूजिक एंड ड्रामा एसोसिएशन द्वारा आयोजित कला हीरा भारतीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में जीत हासिल कल प्रथम पुरस्कार अपने नाम करते हुए पूरे कोयलांचल में विवेक विद्यालय तथा जमशेदपुर को गौरवान्वित किया।इस प्रतिष्ठित आयोजन में देश के 10 राज्यों से 190 प्रतिभागियों ने भाग लिया था.
विवेक विद्यालय के छात्राओं ने समूह लोक नृत्य श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उपस्थित सभी दर्शकों एवं निर्णायकों को मंत्रमुग्ध किया तथा उपस्थित सभी ने विवेक विद्यालय की पूरी टीम की भूरि भूरि प्रशंसा की। छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह ने नृत्य टीम को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एवं प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने हेतु धन्यवाद देते हुए सम्मानित करते हुए कहा कि यह उपलब्धि अन्य छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने सभी विजेताओं को जीत की बधाई देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।