Campus Boom.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने दिल्ली पब्लिक स्कूल गिरिडीह द्वारा आयोजित सीबीएसइ कलस्टर 3 खो खो प्रतियोगिता में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अंडर 17 गर्ल्स खो खो चैंपियनशिप में विजेता तथा अंडर 14 बॉयज खो खो चैंपियनशिप में उपविजेता का खिताब जीतकर अपना परचम लहराया।
विवेक विद्यालय की अंडर 17 गर्ल्स टीम प्रतियोगिता के अंत तक अजेय रही एवं सभी राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल का खिताब जीत सभी दर्शकों एवं निर्णायकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता के दौरान सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए कक्षा 11 की चांदनी राय को बेस्ट चेज़र के अवार्ड से सम्मानित किया गया, वहीं अंडर 14 बॉयज में कक्षा 7 के सुशांत कुमार को बेस्ट चेज़र का खिताब मिला।
दोनों ही टीमों की इस उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए प्राचार्य अवधेश सिंह ने सभी विजेताओं तथा उपविजेताओं को बधाई दी तथा सभी को सम्मानित किया एवं सभी खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास करने की सलाह दी। उन्होंने सभी छात्रों को आगे बढ़कर खेल कूद में अपनी रुचि दर्शाने हेतु प्रेरित किया।