Campus Boom.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय की छात्राओं ने पश्चिम बंगाल के दीघा में भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्वयंसेवी संस्था ‘अनुभूति एक एहसास’ द्वारा आयोजित ‘दीघा समुद्र सैकत नृत्य प्रतियोगिता’ में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा सामूहिक सेमी क्लासिकल नृत्य स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए पूरे देश में विद्यालय का नाम रौशन करते हुए पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है।
विवेक विद्यालय में शैक्षणिकता तथा रचनात्मकता से भरपूर रहा समर कैंप
इस प्रतियोगिता में 7 राज्यों के कुल 150 कलाकारों ने भाग लिया जिसमें विवेक विद्यालय की छात्राएं अव्वल रहीं। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नाग स्तुति ने उपस्थित सभी निर्णायकों एवं दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया जिसकी सभी ने भूरि भूरि प्रशंसा की। सभी छात्राओं को प्रतियोगिता के आयोजकों द्वारा अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया तथा निर्णायकों ने विद्यालय द्वारा इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु बच्चों को प्रेरित करने के लिए विद्यालय परिवार को धन्यवाद देते हुए जीत की शुभकामनाएं दी।
स्वच्छता पखवाड़ा: दीर्घकालिक सामाजिक और पर्यावरणीय लाभों और विशेषकर भावी पीढ़ियों पर फोकस
प्राचार्य अवधेश सिंह ने सभी विजेताओं का उत्साहवर्धन करते हुए सभी प्रतिभागियों के प्रशंसा के पुल बांधे तथा उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी बच्चों के अभिभावकों को उनके पारस्परिक सहयोगिता के लिए असंख्य धन्यवाद दिया एवं विद्यालय की प्रबंध समिति की ओर से भी जीत की बधाई देते हुए सभी विजेताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।