Campus Boom.
कोल्हान विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य सोनू ठाकुर ने जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में परिधान को लेकर विरोध जताया है. मीडिया बयान जारी करते हुए सोनू ठाकुर ने कहा है कि महिला विश्वविद्यालय, जमशेदपुर के दीक्षांत समारोह में स्वदेशी परिधान को दरकिनार कर यूरोपीय शैक्षणिक परिधान “गाउन ” जो अंग्रेजों द्वारा भारतीय शिक्षा पद्धति को गुलाम बनाने के लिए विश्वविद्यालयों में थोपा गया की मैं कठोर शब्दों में निंदा करता हूँ। उन्होंने कहा है कि यह निर्णय न केवल भारतीय सांस्कृतिक गौरव के विपरीत है बल्कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ग़ुलामी मानसिकता को भी उजागर करता है।
जब देश के प्रधानमंत्री स्वयं स्वदेशी को अपनाने और “वोकल फॉर लोकल” को बढ़ावा देने का आह्वान कर रहे हैं, तब एक शैक्षणिक संस्थान—जो आने वाली पीढ़ियों को दिशा देने का दायित्व रखता है—द्वारा विदेशी परिधान में दीक्षांत समारोह आयोजित करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा कदम प्रधानमंत्री के आह्वान की खुली अवहेलना और भारतीय संस्कृति, सभ्यता एवं मूल्यों के क्षरण को बढ़ावा देने जैसा है।
उन्होंने कहा कि मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूँ कि ऐसे कार्य समाज में गलत संदेश देते हैं और विश्वविद्यालय जैसे संस्थानों से अपेक्षित सांस्कृतिक नेतृत्व की भावना को ठेस पहुँचाते हैं। प्रेस के माध्यम से मैं चेतावनी देना चाहता हूँ कि आगामी कोल्हान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में यदि ऐसी पुनरावृत्ति होती है, तो न केवल कुलपति का घोर विरोध किया जाएगा बल्कि पूरे कार्यक्रम का भी लोकतांत्रिक तरीके से विरोध दर्ज कराया जाएगा।

