Campus Boom.
कोल्हान विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य श्री सोनू ठाकुर ने अब्दुल बारी मेमोरियल महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। महाविद्यालय आगमन पर प्राचार्य डॉ. पियूष कुमार द्वारा उनका स्वागत किया गया।
निरीक्षण के दौरान सोनू ठाकुर ने महाविद्यालय के विभिन्न भवनों, कक्षाओं, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास, प्रशासनिक खंड एवं सभागार का गहन अवलोकन किया। उन्होंने पाया कि महाविद्यालय की आधारभूत संरचना का रख-रखाव अत्यंत दयनीय स्थिति में है। नव-निर्मित भवन भी देखरेख के अभाव में धीरे-धीरे जर्जर अवस्था में परिवर्तित हो रहे हैं। पुस्तकालय एवं स्मार्ट क्लास जैसे शैक्षणिक संसाधनों की भी हालत बेहद खराब है, जिससे शैक्षणिक वातावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
महाविद्यालय में शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की भारी कमी के कारण न केवल प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं बल्कि पठन-पाठन व्यवस्था भी अत्यंत अव्यवस्थित हो गई है। प्राचार्य एवं शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को सीनेट सदस्य ठाकुर के समक्ष रखा और निवेदन किया कि वे इन समस्याओं को राज्यपाल, विश्वविद्यालय प्रशासन एवं राज्य सरकार तक पहुँचाने का कार्य करें। ठाकुर ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे छात्रों और शिक्षकों के हित में इस गंभीर स्थिति को उच्च स्तर तक ले जाकर समाधान सुनिश्चित कराने का हरसंभव प्रयास करेंगे।