Campus Boom.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के प्रांगण में ब्रह्मानंद हॉस्पिटल के सहयोगिता से डॉ एमएल अली एवं उनकी मेडिकल टीम के द्वारा एक निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य विद्यालय के चालकों और कर्मचारियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं एवं विभिन्न स्वास्थ्य जांचों का लाभ प्रदान करना था।
इस जांच शिविर में रक्त शर्करा परीक्षण, रक्तचाप निगरानी, वजन जांच, इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ईसीजी), और सामान्य चिकित्सक परामर्श जैसी सुविधाएं प्रदान की गई जिसका विद्यालय कर्मियों तथा विद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी वाहन चालकों ने लाभ उठाया।इसके अलावा चालकों और उनके परिवार के सदस्यों को आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक सहायता प्रदान करने के लिए भी प्रशिक्षित किया गया जिसमें 80 से अधिक चालकों एवं 100 से अधिक विद्यालय कर्मियों ने अपना शारीरिक जांच कराया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत विद्यालय की छात्राओं द्वारा तिलक और फूल बरसा कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. एम.एल. अली एवं उनकी पूरी मेडिकल टीम की भूमिका महत्वपूर्ण एवं सराहनीय रही।उन्होंने सभी प्रतिभागियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और नियमित शारीरिक गतिविधि में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अवधेश सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यालय के “सामाजिक उत्तरदायित्व निवारण” कार्यक्रम के तहत जारी रहेंगे ताकि व्यापक समुदाय को लाभ पहुंचाया जा सके इसके लिए विवेक विद्यालय सर्वदा प्रयत्नशील है। प्राचार्य ने भी सभी के स्वस्थ जीवन की कामना की तथा पूरी मेडिकल टीम को उनकी सहयोगिता के लिए धन्यवाद दिया।