Campus Boom.
पतंजलि योग परिवार द्वारा सामुदायिक उच्च विद्यालय बारीगोड़ा में आचार्य बालकृष्ण औषधि ज्ञान पुरस्कार योजना के तहत कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए पतंजलि सोशल मीडिया के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रदूषण आज दुनिया की सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। इस प्रदूषण को कम करने का सर्वोत्तम उपाय है बृहत स्तर पर पौधरोपण करना।
आचार्य बालकृष्ण औषधि ज्ञान पुरस्कार योजना के तहत संस्था के कार्यकर्ता विद्यालय – विद्यालय तथा सार्वजनिक स्थलों में जा जाकर औषधीय पौधों की जानकारी दे रहे हैं एवं लोगों को घर-घर में औषधीय पौधों के रोपण हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की भूरि – भूरि प्रशंसा की और विद्यालय के बच्चों को विद्यालय परिसर में ही औषधीय पौधों के रोपण के लिए प्रोत्साहित किया।
मौके पर पतंजलि जिला कार्यकारिणी समिति के कोषाध्यक्ष एवं योग शिक्षक आशुतोष कुमार झा ने विद्यालय के बच्चों को विभिन्न औषधीय पौधों के गुणधर्म एवं उसके उपयोग के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर विद्यालय के अजीत कुमार, संध्या कुमारी, अर्जुन गोप, लवली कुमारी, रोशनी कुमारी, ज्योति कुमारी, राजकुमार, दिव्या कुमारी एवं नितिन कुमार को उनके औषधि ज्ञान के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में रमाशंकर सिंह, सुबोध कुमार सिन्हा, धर्मेंद्र कुमार सिंह, इंदु कुमारी, मीना पिंगुआ, सीमा कुमारी, श्वेता कुमारी, रत्ना कुमारी, अंजू कुमारी और रेणु कुमारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं एवं सपोर्ट स्टाफ ने सहयोग किया।