Campus Boom.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के प्रांगण में आज दिनांक 9 सितंबर (गुरुवार) को टाटा संस एवं टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय रतन नवल टाटा जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर एक स्मरण सभा के आयोजन के माध्यम से उस महापुरुष को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विद्यालय के प्राचार्य एवं अन्य विद्यालय कर्मियों ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके उत्कृष्ट कार्यों एवं सिद्धांतों पर प्रकाश डाला गया।
उनके जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा करते हुए प्राचार्य श्री अवधेश सिंह ने सभी बच्चों को उनकी उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने उस महानतम सख्श को याद करते हुए सभी को उनके द्वारा दिए गए ज्ञान को अपने जीवन में आत्मसार करने तथा उनके जीवन के संघर्ष से शिक्षा लेने की सलाह दी।