Campus Boom.
चित्रांश महापरिवार, मानगो इकाई की बैठक हुई, जिसमे संगठन के मानगो इकाई के नए अध्यक्ष के मनोनयन पर चर्चा की गई. वक्ताओं ने कहा कि पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव के निधन के बाद से छह महीनों से यह पद रिक्त था. सभी पदाधिकारियों की सर्वसहमति से रामाधार प्रसाद श्रीवास्तव को संगठन के मानगो इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया गया. रामाधार प्रसाद श्रीवास्तव ने परिवार को एकत्रित कर सभी के सुख दुःख के भागी बनकर साथ चलने की बात कही.
शीघ्र ही मानगो में चित्रांश महापरिवार का सामुदायिक भवन एवं भव्य मंदिर के निर्माण के लिए प्रयास करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में संजय वर्मा, आनंद प्रकाश, शिव प्रकाश श्रीवास्तव, प्रीति सिन्हा, संजीव सिन्हा, संजीव श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, निर्मल श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, विवेक पराशर, संतोष कुमार, रंजन आखोरी, नवीन श्रीवास्तव, अनमोल किशोर, निखिल सिन्हा, पवन सिन्हा,शरद श्रीवास्तव, पप्पू श्रीवास्तव, अरविन्द किशोर, अमित सिन्हा, शिवेद्र सिन्हा आदि मौजूद थे.