Campus Boom.
प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन यानी टीम पीएसएफ के सदस्य रवि शंकर के रूप में शहर को एक और शतकवीर रक्तदाता दिया. आज जमशेदपुर ब्लड सेंटर के आह्वान पर, गम्भीर बीमारी से जंग लड़ रहे एक जरुरतमंद के लिए अपना एसडीपी रक्तदान के जरिए, शतकीय पारी को पूरा कर लिया. रवि शंकर ने 86वां स्वैच्छिक रक्तदान और 14 बार एसडीपी रक्तदान के माध्यम से अपनी शतकीय पारी को पूरा किया. रक्तदान कक्ष को उनके स्वागत में रंग बिरंगे गुब्बारे से सजाया गया था. रक्तदान करने के पश्चात रवि शंकर को पुष्प गुच्छ, शाॅल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र एवं कई प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
रवि शंकर ने अपने शतकीय पारी को अपने पिता स्वर्गीय सतीश कुमार सिन्हा के नाम समर्पित किया और अपने टीम पीएसएफ परिवार को इसका श्रेय दिया. इसी के साथ महालय के दिन टीम पीएसएफ का 1666वां एसडीपी रक्तदान भी पूरा हो गया.
मौके पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, डॉक्टर लव बहादुर सिंह, तकनीशियन मनोज कुमार महतो, रवि शंकर पात्रों, धीरज कुमार, धनंजय, शुभोजीत मजूमदार, मंजू कुमारी, उमेश कुमार, भानु शंकर, उज्ज्वल कौशिक, अलौकिक आनन्द, धीरज मिश्रा, शिवानी, अनिकेत, टीम पीएसएफ के निदेशक अरिजीत सरकार, कुमारेस हाजरा, शुभेंदु मुखर्जी, किशोर साहू, उत्तम कुमार गोराई, अनिल प्रसाद, टीम पीएसएफ के निदेशक अरिजीत सरकार मौजूद रहे.