Campus Boom.
अब्दुल बारी मेमोरियल कॉलेज, जमशेदपुर में झारखंड स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय शिक्षा दिवस का संयुक्त आयोजन बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने दीप प्रज्वलन एवं भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि “झारखण्ड की समृद्ध संस्कृति और मौलाना आज़ाद के शिक्षा दर्शन— दोनों हमारे राष्ट्र की पहचान और प्रगति के प्रतीक हैं। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे शिक्षा को समाज परिवर्तन का साधन बनाएं और राज्य के विकास में अपनी भूमिका निभाएं।”
झारखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका विषय था “झारखण्ड की कला और संस्कृति”। विद्यार्थियों ने झारखंड की लोकसंस्कृति, परंपराओं और प्राकृतिक सौंदर्य को अपने चित्रों के माध्यम से जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।
कॉलेज की सांस्कृतिक समिति एवं IQAC के संयुक्त तत्वावधान में 12 नवम्बर को “ब्रिटिश शासन के विरुद्ध झारखण्ड का योगदान” विषय पर निबंध प्रतियोगिता तथा 13 नवम्बर को “झारखण्ड के विकास में संभावनाएँ और चुनौतियाँ” विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
समापन समारोह 14 नवम्बर 2025 आयोजित होगा, जिसमें सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।कार्यक्रम का संचालन मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. ज्ञान्ती कुमारी प्रसाद द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज के वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ जेपी नारायण, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष बीपी महारथा, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ अनुभा जायसवाल, इतिहास विभाग अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार साव, भूगोल विभागाध्यक्ष सोनम वर्मा तथा बड़ी संख्या में शिक्षकों तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

