Campus Boom.
कोल्हान विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह की तैयारी अन्तिम चरण पर है। आज कुलपति ने सभी हो चुके कार्यों का निरीक्षण किया। शोभा यात्रा का आज अभ्यास भी किया गया। कुलपति ने स्वयं उपस्थित होकर उपस्थित अकादमी काउंसिल सीनियर सिंडिकेट के सदस्यों के साथ पदाधिकारी अन्य को शोभायात्रा में व्यवस्थित होने के संबंध में निर्देश दिया।
कुलसचिव ध्वज लेकर कैसे चलेंगे और दोनों पंक्तियों में पंक्ति पैर धोकर और सदस्य कैसे चलेंगे इसका कई बार अभ्यास किया गया। कुलाधिपति के परिधान धारण करने के लिए कक्षा का निर्माण हो चुका है उसका भी कुलपति ने निरीक्षण किया। मंच का निरीक्षण करते हुए कुलपति ने बैठने के क्रम पत्रकार दीर्घा सम्मानित लोगों के बैठने की जगह आदि के संबंध में भी विवरण प्राप्त किया और आवश्यक निर्देश दिया। सभी संकायाध्यक्षों एवं कुल सचिव ने भी अपने संवादों का अभ्यास किया। जनसंपर्क उपनिदेशक चाईबासा को भी पत्रकारों के लिए उचित संख्या में पास निर्गत करने का आग्रह करते हुए पत्र लिखा गया। यह जानकारी विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर एके झा ने दिया.

