Campus Boom.
वर्ल्ड फोटाेग्राफी डे (19 अगस्त) के उपलक्ष्य में प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. झारखंड में पहली बार प्रेस क्लब की ओर से इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता महज एक स्पर्धा नहीं बल्कि नजरों की रचनात्मक और कलात्मक प्रतिभा को प्रस्तुत करने का एक मंच होगा. ऐसे भी कहा गया है कैमरा महज एक माध्यम है किसी को तस्वीर में तबदील करने का. खींची गई तस्वीर खींचने वाले की सोच, समझ, ज्ञान, कला, और उसके अंदर के रचनाशीलता को प्रदर्शित करती है. यह प्रतियोगिता तीन श्रेणी में आयोजित होगी, जिसमें फोटो जर्नलिस्ट/जर्नलिस्ट, प्रोफेशनल फोटोग्राफर और मास कम्युनिकेशन के स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते हैं. प्राप्त तस्वीरों को जूरी मेंबर द्वारा चयनित किया जाएगा. परिणामों की पारदर्शिता के लिए तस्वीरों का चयन फोटोग्राफी फील्ड के जानकार और विशेषज्ञ द्वारा किया जाएगा.
“मेरी पसंदीदा तस्वीर” थीम पर आधारित है प्रतियोगिता
वर्ल्ड फोटोग्राफी डे 2025 का थीम “मेरी पसंदीदा तस्वीर” है. इस प्रतियोगिता का विषय भी इस तरह से निर्धारित किया गया है. चार विषयों में आधारित इस प्रतियोगिता में आप अपनी पसंदीदा तस्वीर इंट्री के तौर पर भेज सकते हैं. प्रतियोगिता के लिए फोटो के विषय के तौर पर, अपने शहर-राज्य के धरोहर (मॉन्यूमेंट), प्रकृति (नेचर), वाइल्ड लाइफ, खबरों पर आधारित फोटो (प्रकाशित फोटो) होनी चाहिए. एक विषय पर एक ही तस्वीर भेजा जा सकता है. एक प्रतिभागी ज्यादा से ज्यादा दो विषयों पर अपनी इंट्री भेज सकते हैं.
सभी श्रेणी के लिए अलग अलग है इंट्री फी
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों के लिए शुल्क निर्धारित किए गए हैं. जिसमें जर्नलिस्ट, फोटो जर्नलिस्ट के लिए 100 रुपए, प्रोफेशनल जर्नलिस्ट के लिए 300रुपए और मास कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों के लिए 50 रुपए तय किया गया है. यह शुल्क प्रति इंट्री होगी. उदाहरण के तौर अगर कोई प्रतिभागी दो विषयों पर अपनी तस्वीर इंट्री के लिए भेजता है, तो उसे उसकी श्रेणी के अनुसार दो तस्वीरों का शुल्क देना होगा.
प्रेस क्लब के नियमित सदस्यों को मिलेगी छूट
अगर प्रतिभागी प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर का नियमित सदस्य हैं तो वह 50 रुपए प्रति इंट्री शुल्क देकर प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते है. बाकी अन्य शर्त सामान्य रूप से लागू होंगी.
प्रत्येक प्रतिभागी को सर्टिफिकेट और आकर्षक पुरस्कार
प्रतियोगिता के प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के साथ हिस्सा लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को सर्टिफिकेट और आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे.
ऐसे भेजें अपनी इंट्री
प्रतियोगिता में इंट्री भेजने के लिए गूगल फॉर्म जारी किया गया है. दिए गए लिंक पर जाकर गूगल फॉर्म डाउनलोड कर या ईमेल आईडी [email protected] के माध्यम से भेज सकते हैं. इंट्री शुल्क के लिए गूगल फॉर्म में दिए गए क्यूआर कोर्ड को स्कैन कर भेज सकते हैं. किए गए पेमेंट का स्क्रीनशॉर्ट लेकर गूगल फॉर्म में दिए गए विकल्प में अपलोड करना होगा. विशेष जानकारी के लिए www.pressclubofjamshedpur.com पर लॉगिन कर प्राप्त कर सकते हैं.